Screenshot 2025 04 03 162626ITG 1743685621632

14 साल पुरानी ड्रेस में फिट हुईं अंकिता, खून-पसीने की कमाई से खरीदी थी, बोलीं- कितने भी...

AT SVG latest 1

3 April 2025

Credit: Ankita Lokhande

Screenshot 2025 04 03 162635ITG 1743685623226

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अक्सर ही हेडलाइन्स में रहती हैं. सोशल मीडिया पर भी ये काफी एक्टिव नजर आती हैं. यूट्यूबर पर एक व्लॉग शेयर किया है.

अंकिता ने पहनी पुरानी ड्रेस

ankita 3ITG 1741857238558

इस व्लॉग में अंकिता ने बताया है कि वो एक इवेंट में आईं हैं और यहां उन्होंने खुद की 14 साल पुरानी एक ड्रेस पहनी है, जिसमें वो आज भी फिट हो रही हैं. 

ankita 6ITG 1741857130961

ये ड्रेस उन्होंने अपनी खून-पसीने की कमाई से ली थी. डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा बनाई इस ड्रेस को अंकिता ने बड़े ही चाव से खरीदा था. 

ankita vicky 2ITG 1743559350802

अंकिता ने कहा- ये सूट जो मैंने पहना है वो साल 2011 का है. तब ये मैंने मनीष मल्होत्रा का पहला सूट खरीदा था अपनी मेहनत से.

ankita rubina 3ITG 1739252611294

"आज हम कितने भी कपड़े खरीद लें. लेकिन ये मेरा पहला सूट था कमाई का." अंकिता ये सारे बातें बोलते हुए खुद पर गर्व महसूस कर रही थीं. 

ankita rubina 4ITG 1739252619337

बता दें कि फैन्स ने जब अंकिता के पुराने कुछ वीडियो निकाले तो साल 2014 में भी अंकिता ये ड्रेस पहने एक बारी नजर आई थीं. 

ankita rubina 7ITG 1739249267246

आजकल अंकिता पति विक्की जैन के साथ कुकिंग कॉमेडी शो 'लाफ्टर चैलेंज 2' में नजर आ रही हैं. जल्द ही दोनों एक रियलिटी शो होस्ट करते दिखेंगे.