बेटा बनकर अंकिता ने पिता की अर्थी को दिया कंधा, रो-रोकर हुआ बुरा हाल, पति ने संभाला

13 Augut 2023

फोटो सोर्स: योगेन शाह

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्ट्रेस के पिता शशिकांत लोखंडे का बीते दिन 12 अगस्त को निधन हो गया.

अंकिता ने पिता को दिया कंधा

अंकिता के पिता ने 68 की उम्र में अंतिम सांस ली. आज यानी 13 अगस्त को एक्ट्रेस के पिता का ओशिवारा क्रेमेटोरियम में सुबह 11 बजे अंतिम संस्कार हुआ. 

पिता को अंतिम विदाई देते वक्त अंकिता काफी इमोशनल हो गईं. एक्ट्रेस के आंसू उनके दर्द को बयां कर रहे हैं. 

अंकिता ने बेटा बनकर अपने पिता को कंधा भी दिया. पिता की मौत से एक्ट्रेस को गहरा सदमा लगा है. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

पिता की याद में रोती-बिलखती एक्ट्रेस को उनके पति विक्की जैन ने संभाला. एक्ट्रेस को रोता देखकर उनके फैंस की आंखें भी नम हो गईं. 

फैंस अंकिता और उनकी फैमिली को इस मुश्किल समय में हिम्मत और हौसला बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं. वहीं, मुश्किल समय में पत्नी को संभालने और उनके परिवार का सहारा बनने पर लोग विक्की जैन की भी तारीफ कर रहे हैं. 

कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या भी अंकिता के पिता के अंतिम संस्कार में नजर आईं.

एक्ट्रेस आरती सिंह भी अंकिता के पिता को अंतिम दर्शन देने पहुंचीं.   

अंकिता लोखंडे के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से पहचान मिली. अंकिता ने इस सीरियल में 'अर्चना' का किरदार निभाया था.

एक्ट्रेस ने कंगना रनौत की 'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.