टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्ट्रेस के पिता शशिकांत लोखंडे का बीते दिन 12 अगस्त को निधन हो गया.
अंकिता का रो-रोकर बुरा हाल
13 अगस्त को उनका क्रेमेशन किया गया. जहां अंकिता भी पिता की अर्थी को कंधा देती दिखाई दीं. पिता की याद में एक्ट्रेस टूट गई हैं. उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर अपनी फीलिंग्स को बयां किया है.
अंकिता ने लिखा- हेलो डैडी, मैं आपको शब्दों में बयां नहीं कर सकती, लेकिन मैं आपको कहना चाहती हूं कि कभी अपनी जिंदगी में आप जैसा स्ट्रॉन्ग, एनर्जेटिक और प्यारा इंसान नहीं देखा.
जब आप हमें छोड़कर गए तो मुझे आपके बारे में और भी ज्यादा जानने को मिला. जो भी लोग आपसे मिलने आते थे वे बस आपकी तारीफ ही कर रहे थे. जब भी आपकी याद आती थी तो आप लोगों को कैसे कॉल करते थे या वीडियो कॉल करते थे.
आपने सभी के साथ हर रिश्ते को इतना जीवंत बनाए रखा. और अब मुझे पता चला कि मैं ऐसी क्यों हूं, यह सिर्फ आपकी वजह से है मेरे पापा. आपने मुझे बेहतरीन जिंदगी, बेहतरीन यादें और रिश्तों की बहुत मजबूत समझ दी. आपने मुझे कभी हार न मानने की सीख दी.
आपने मुझे किंग साइज लाइफ जीना सिखाया. आपने हमेशा मुझे उड़ने के लिए पंख दिए. मैं वादा करती हूं कि मैं आपको कभी जाने नहीं दूंगी क्योंकि आप हमेशा-हमेशा के लिए मेरी आत्मा का हिस्सा हैं.
मैं और मां पिछले तीन दिन से बस सोच रहे हैं कि एक बार उठने के बाद क्या करना है. क्योंकि आपने ही हमें खड़ा किया हुआ था पापा. पापा का खाना, पापा के फल, पापा का नाश्ता वगैरह, लेकिन अब हमारे पास कुछ भी नहीं बचा है.
मैं और मां पिछले तीन दिन से बस सोच रहे हैं कि एक बार उठने के बाद क्या करना है. क्योंकि आपने ही हमें खड़ा किया हुआ था पापा. पापा का खाना, पापा के फल, पापा का नाश्ता वगैरह, लेकिन अब हमारे पास कुछ भी नहीं बचा है.
इसी के साथ अंकिता ने बताया कि पैरेंट्स एक बच्चे की जिंदगी में कितने जरूरी होते हैं. उन्होंने वीडियो में सारी पुरानी यादों को इकट्ठा कर शेयर किया है. ये देख फैंस भी अंकिता को हिम्मत बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं.
एक्ट्रेस ने कंगना रनौत की 'मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्हें टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता से पहचान मिली थी.