सुशांत को खींचा, डांस के लिए किया मजबूर, फिर मां ने किया रिकॉर्ड, Ex संग अंकिता का अनसीन वीडियो वायरल

1 Feb 2024

Credit: Social Media

'टीवी की बहू' और एक बड़ी एक्ट्रेस होने के बावजूद भी अंकिता लोखंडे बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाईं.

ट्रोल हो रहीं अंकिता

अंकिता के हारने की कई वजहों में एक कारण ये भी माना जा रहा है कि वो शो में सुशांत के बारे में अक्सर बात करती दिखती थीं और ये चीज उनके गेम पर भारी पड़ गई. 

बिग बॉस में सुशांत का नाम बार-बार लेने पर लोगों ने अंकिता को खूब ट्रोल किया. यूजर्स का कहना था कि सुशांत के नाम पर वो सिंपैथी ले रही हैं. 

अब बिग बॉस खत्म होने के बाद अंकिता लोखंडे के फैन पेज पर उनका सुशांत संग एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया है.

ये वायरल वीडियो दोनों के शो 'पवित्र रिश्ता' के टाइम का बताया जा रहा है. वीडियो में अंकिता दिवंगत एक्टर सुशांत को जबरन डांस करने के लिए खींचती दिख रही हैं.

सुशांत को देखकर लग रहा है कि वो डांस करने में इंटरेस्टेड नहीं हैं, लेकिन अंकिता उन्हें फोर्स करती हैं. जब सुशांत डांस नहीं करते, तो अंकिता खुद अकेले ही नाचने लगती हैं.

वीडियो अंकिता और सुशांत के 1BHK फ्लैट का है, जहां वो रिलेशनशिप के समय में रहते थे.

अंकिता की मां दोनों का वीडियो बनाते हुए नजर आ रही हैं. वायरल वीडियो के बाद सुशांत के चाहने वाले अंकिता को फिर से ट्रोल कर रहे हैं.

फैंस का कहना है कि शो खत्म होने के बाद भी अंकिता के फैन पेजेस सुशांत का जिक्र करना बंद नहीं कर रहें. वहीं, वीडियो देखकर एक दूसरे यूजर ने लिखा- अब पता चला सुशांत -अंकिता का ब्रेकअप क्यों हुआ था?

अन्य यूजर ने लिखा- अंकिता और उनके फैंस को पता है सुशांत को कब और कैसे यूज करना है. एक और यूजर ने लिखा- वोट्स के लिए अंकिता ने सुशांत को भी नहीं छोड़ा.

बता दें कि पवित्रा रिश्ता शो में काम करते वक्त सुशांत-अंकिता को एक दूसरे से प्यार हुआ था. दोनों का रिश्ता 6 साल तक चला और फिर ब्रेकअप हो गया था.