21 फरवरी 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी इन दिनों रियलिटी सहो 'डांस दीवाने' को जज कर रहे हैं. इस शो में टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने शिरकत की.
आइवरी रंग की साड़ी पहने अंकिता लोखंडे शो के सेट्स पर पहुंची थीं. यहां उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ उनके आइकॉनिक गाने 'एक दो तीन' पर डांस किया.
माधुरी संग अपने डांस का वीडियो अंकिता ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें उन्हें सेट पर जाकर कंटेस्टेंट और जज से मिलते भी देखा जा सकता है. उनके साथ पति विक्की जैन भी हैं.
अंकिता और विक्की, सुनील शेट्टी और माधुरी दीक्षित से मिलते हैं. दोनों कंटेस्टेंट्स को गले भी लगाते हैं. इसके बाद माधुरी के साथ अंकिता लोखंडे मंच पर डांस करती हैं.
माधुरी को लेकर अंकिता ने कैप्शन में लिखा कि उनका सपना पूरा हो गया है. वो माधुरी से हमेशा प्रेरणा लेती आई हैं. माधुरी के साथ डांस करना उन्हें हमेशा याद रहने वाला है.
अंकिता और माधुरी के वीडियो को फैंस से खूब प्यार मिल रहा है. कई यूजर्स का कहना है कि अंकिता, माधुरी से भी अच्छी लग रही हैं. वहीं कई दोनों की खूबसूरती पर फिदा हुए जा रहे हैं.
अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन को साथ में बिग बॉस 17 में देखा गया था. इसमें उनकी लड़ाइयों के काफी चर्चे हुए. अब शो से बाहर आने के बाद दोनों को पार्टी करते देखा जाता है.