अंकिता को आई Ex बॉयफ्रेंड सुशांत की याद, बात करते हुए रो पड़ीं, बोलीं- वो फैमिली है

8 Nov 2023

Credit: Instagram

एक वक्त था जब अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत रिलेशनशिप में थे. दोनों शादी करने वाले थे, मगर उनका ब्रेकअप हो गया.

इमोशनल हुईं अंकिता

Credit: Instagram

सुशांत संग रिश्ता टूटने के बाद एक्ट्रेस को मूव ऑन होने में काफी परेशानी हुई थी. तब विक्की जैन उनका सहारा बने थे. आज भी सुशांत को याद कर अंकिता भावुक हो जाती हैं.

बीते एपिसोड में गार्डन एरिया में अभिषेक कुमार संग बातचीत करते हुए एक्ट्रेस रो पड़ीं. दोनों सुशांत की बात कर रहे थे. अंकिता सुशांत की तारीफों के पुल बांध रही थीं.

वो अभिषेक को कहती हैं-  जब तू बिना शर्ट के घूमता है तो मुझे सुशांत की तरह लगता है, क्योंकि उसका फिजीक भी ऐसा था. अभिषेक ने कहा- उनकी और सुशांत की जर्नी भी एक जैसी लगती है. दोनों का बैकग्राउंड सेम है.

तब अंकिता कहती हैं- वो इतना गुस्सैल नहीं था. वो बहुत शांत था. वो बहुत मेहनती और जुनूनी था. उसका लेवल ही अलग था. लेकिन जब आप किसी चीज में इतना घुस जाते हो तब ऊपर नीचे होने में दिक्कत होती है.

मैं बहुत ईजी गो लड़की हूं. वो हर चीज में घुस जाता था. फिर चीजें इधर उधर होने पर वो अफेक्ट हो जाता था. वो लोगों के लिए सोचता था. उसे कोई क्या कहता है इससे फर्क पड़ता था.

वो छोटी जगह से था. इतनी बड़ी जगह जाकर नाम कमाना आसान नहीं होता है. सबकी अपनी जर्नी होती है. इसके बाद अंकिता रोने लगती हैं.

अभिषेक कहते हैं मैंने सोचा था कभी आपसे सुशांत के बारे में बात नहीं करूंगा. इस पर एक्ट्रेस ने कहा- उसके बारे में बात करना अच्छा ही लगता है.

बहुत ही गर्व महसूस होता है. ऐसी क्या बात है, वो फैमिली है. एक्ट्रेस ने बताया कि सुशांत विक्की का भी दोस्त था. उस वक्त विक्की ने काफी सपोर्ट किया था.

सोशल मीडिया पर अंकिता को देख फैंस भी इमोशनल हो गए हैं. हालांकि कई लोग हैं जो एक्ट्रेस को सुशांत का नाम लेने पर ट्रोल कर रहे हैं.