अंकिता ने प्रेग्नेंसी पर बोला झूठ, TRP के लिए रचा ड्रामा, दोस्त ने खोली पोल- मां बनेंगी तो...=

17 July 2025

Photo: instagram @lokhandeankita

टीवी कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी को 4 साल हो गए हैं. अभी तक उनके कोई बच्चा नहीं है.

कब मां बनेंगी अंकिता लोखंडे?

Photo: instagram @lokhandeankita

40 साल की अंकिता की प्रेग्नेंसी को लेकर फेक न्यूज जरूर चर्चा में रहती है. वो खुद भी अपने प्रेग्नेंट होने झूठी खबरें फैला चुकी हैं.

Photo: instagram @lokhandeankita

लाफ्टर शेफ सीजन 2 में कई दफा अंकिता के प्रेग्नेंट होने के दावे हुए हैं. हालांकि हर बार ये न्यूज फेक निकली है. अंकिता ने भी एक एपिसोड में खुद को प्रेग्नेंट बताया था.

Photo: instagram @lokhandeankita

फेक प्रेग्नेंसी को लेकर न्यूज में रहने वाली अंकिता अगर सच में गुडन्यूज देंगी, तो उनको को-स्टार और दोस्त अभिषेक कुमार कैसे रिएक्ट करेंगे?

Photo: instagram @aebyborntoshine

टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में अभिषेक ने कहा- हम बहुत खुश होंगे. हम उनसे बार-बार पूछेंगे. उनकी प्रेग्नेंसी बहुत बड़ी न्यूज बन जाएगी.

Photo: instagram @aebyborntoshine

हम लोग भी बहुत खुश हो जाएंगे. हम उनके साथ बहुत क्लोज बॉन्ड शेयर करते हैं. हमें शॉक भी लगेगा कि फाइनली वो मां बनने वाली हैं.

Photo: instagram @lokhandeankita

अभिषेक ने कहा कि लाफ्टर शेफ 2 में अंकिता ने मस्ती में प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. वो मस्ती में कहा था. क्योंकि कृष्णा भाई उनका सामान लेकर भाग रहे थे.

Photo: instagram @lokhandeankita

अंकिता-विक्की जैन ने 2021 में शादी की थी. उनकी प्रेग्नेंसी अब नेशनल टॉपिक बन गई है. देखना होगा कपल कब गुडन्यूज देगा.

Photo: instagram @lokhandeankita