अंकिता लोखंडे ने इस एक्ट्रेस के लुक को किया कॉपी
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने घर 31 अक्टूबर की शाम हैलोवीन की खास पार्टी रखी थी.
इस स्पेशल और स्पूकी पार्टी में अंकिता और उनके पति को अलग अंदाज में देखा गया.
पार्टी से सामने आया अंकिता लोखंडे का लुक किसी और एक्ट्रेस की याद दिला रहा है. क्या आपने ध्यान दिया?
जी हां, एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने इस ही ड्रेस को अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म प्लान ए प्लान बी के प्रमोशन के दौरान पहना था.
इतना ही नहीं अपने इस गोल्ड एंड मटैलिक गाउन में तमन्ना जबरदस्त भी लगी थीं.
ये ड्रेस फैशन डिजाइनर ब्रांड डैश एंड डॉट के कलेक्शन की है. इसका कॉर्सेट गोल्ड का है और बाकी ड्रेस मटैलिक कलर की है.
डैश एंड डॉट ब्रांड की इस सुंदर ड्रेस की कीमत 5,990 रुपये है.
आपको अंकिता और तमन्ना में से किसका लुक इस ड्रेस में अच्छा लगा?
वैसे अंकिता और तमन्ना के अलावा इस ड्रेस को एक्ट्रेस कुब्रा सैत भी पहन चुकी हैं.