6 FEB 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे की जर्नी रोलर कोस्टर राइड की तरह रही. शो में उनकी सास ने आकर तड़का लगाया. बहू के खिलाफ बयानबाजी की.
सास के बयानों पर अब अंकिता लोखंडे ने चुप्पी तोड़ी है. Galatta India से बातचीत में एक्ट्रेस ने सास के तानों को इग्नोर कर उन्हें सपोर्ट किया है.
अंकिता ने कहा- जब मम्मी पहली बार शो में आईं तो विक्की बहुत रो रहा था. विक्की को मम्मा ने पहली बार रोते हुए देखा था. ये सब उन्हें अच्छा नहीं लगा.
कहीं ना कहीं मम्मा मेरे जैसी हैं. मैं भी अपने बच्चे को रोते हुए देखती तो ऐसी बिहेव करती. मुझे लगता है उन्होंने उस मोमेंट में वो चीजें बोलीं.
मैं समझती हूं क्योंकि वो मेरे जैसी हैं. वो बोल देती हैं. उनके इरादे गलत नहीं थे. मैंने जब उनकी बातें सुनीं तो लगा वो अपने बेटे के लिए बायस्ड हैं.
इसमें कुछ गलत नहीं है. मेरी मम्मी भी शायद मेरे लिए बायस्ड होगी. लेकिन वो मेरे और विक्की के साथ रही हैं तो हम दोनों को बराबर जानती हैं. हमें समझती हैं.
विक्की की मां कभी मेरे साथ घर पर नहीं रहीं, इसलिए वो मेरे और विक्की के रिश्ते को नहीं जान पाईं. मम्मा की जो भी बातें मैंने सुनी उसमें सिर्फ अपने बेटे के लिए प्यार देखा.
अंकिता ने बताया कि वो अपनी सास की बहुत इज्जत करती हैं. उन्होंने कहा- जो उनके दिल में होता है वो बोल देती हैं. मैं शो के बाद उनसे मिली भी हूं उनके दिल में कुछ गलत नहीं है.
अंकिता ने सास ससुर की तारीफ की. उन्हें नारियल जैसा सॉफ्ट बताया. एक्ट्रेस कुछ समय बाद ससुराल बिलासपुर जाएंगी.
एक्ट्रेस ने बताया उनके ससुर उनसे और विक्की दोनों से नाराज थे. लेकिन अब सॉल्व हो चुका है. फैमिली के बीच अच्छे रिश्ते हैं. कोई तनाव नहीं है.