7 FEB 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस 17 में मनारा चोपड़ा और अंकिता लोखंडे की कभी नहीं बनी. लेकिन एक्ट्रेस के पति विक्की जैन संग मनारा का अच्छा बॉन्ड दिखा.
बीबी हाउस में मनारा-विक्की की दोस्ती से अंकिता को कई दफा इनसिक्योर होते देखा गया. कपल के बीच इस बात को लेकर लड़ाइयां भी हुईं.
इंडियन एक्सप्रेस संग बातचीत में अंकिता ने अपने बिहेवियर की निंदा की है. उन्होंने बताया क्यों विक्की-मनारा की दोस्ती ने उन्हें ट्रिगर किया.
वो कहती हैं- घर लौटकर जब मैं शो देख रही थी तो मैंने फील किया शुरुआत में मनारा से मेरा अच्छा कनेक्शन था. लेकिन धीरे धीरे उसका ट्रैक चेंज हुआ.
उसे मेरे बारे में कुछ फील होने लगा. मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं. लेकिन आखिरी के एपिसोड्स में मेरे और विक्की के बीच काफी कुछ चल रहा था.
ऐसे में मनारा और विक्की की दोस्ती मुझे ट्रिगर कर रही थी. मनारा और मेरा इश्यू था. लेकिन जब मनारा को उसके दोस्तों ने छोड़ा तो वो विक्की के पास आई.
मुझे लगता था क्यों अब विक्की चाहिए. चीजे धीरे धीरे आगे बढ़ी और मेरे दिमाग में घर कर गई. लेकिन जब मैंने ये एपिसोड देखें तो लगा ऐसा कुछ भी नहीं था. अब मुझे कहीं ना कहीं इसका पछतावा है.
जब अंकिता से मनारा संग दोस्ती रखने पर सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कहा- मैं यहां हूं. अगर कोई मुझसे दोस्ती करना चाहता है तो उसका स्वागत है.
''दोस्ती के लिए मैं किसी को अप्रोच नहीं करना चाहती हूं. मेरा हो गया है.'' देखते हैं अंकिता के इस जवाब के बाद मनारा कैसे रिएक्ट करती हैं.