प्रेग्नेंसी की उड़ी अफवाह, क्या टूटेगा फैंस का दिल? सवाल पर नाराज हुई अंकिता

27 July 2025

Photo: Instagram/@lokhandeankita

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी के मोस्ट फेमस कपल हैं. दोनों का रिश्ता हमेशा ही चर्चा में बना रहता है.

नेचर कोट्स इन हिंदी

Photo: Instagram/@lokhandeankita

अंकिता और विक्की कभी एक दूसरे से लड़ाई करते हुए दिखते हैं तो कभी एक दूसरे पर काफी प्यार लुटाते हैं.

Photo: Instagram/@lokhandeankita

बीते दिनों लाफ्टर शेफ्स 2 में अंकिता ने कृष्णा से कहा था कि वो भाग नहीं सकती हैं क्योंकि वो प्रेग्नेंट हैं.

Photo: Instagram/@lokhandeankita

इसके बाद विक्की और अंकिता लोखंडे ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने परिवार और पर्सनल लाइफ के बारे में फैंस के सवालों के जवाब दिए थे.

Photo: Instagram/@lokhandeankita

जिसमें दोनों कपल ने कहा था, 'खबरें तो काफी समय से चल रही हैं, प्रेग्नेंसी कब होगी, यह सवाल होना चाहिए. पूरा परिवार लगा हुआ है. बातचीत चल रही है.'

Photo: Instagram/@lokhandeankita

वहीं अब अंकिता लोखंडे ने इस पर चुप्पी तोड़ी हैं. एक्ट्रेस ने कहा, 'सब कुछ मजाक था.लेकिन जिस दिन ये होगा हम सच में बता देंगे. अभी ऐसा कुछ नहीं है. अभी तो हम खुद बच्चे हैं.'

Photo: Instagram/@lokhandeankita

वहीं विक्की ने कहा, 'अभी ऐसा कुछ नहीं है. हमारी बातचीत चल रही हैं, अभी सब प्रोसेस में है. हमें समय दीजिए. हमारी शादी लेट हुई है तो हम भी एन्जॉय कर रहे हैं. इस पर अंकिता ने कहा, 'हम हर अभी समय ले रहे हैं.

Photo: Instagram/@lokhandeankita