'खत्म करते हैं...' अंकिता ने विक्की से तोड़ा नाता? रोते हुए बोलीं- गलत शादी कर ली...

19 Jan 2024

Credit: Instagram

पहले दिन से ही बिग बॉस हाउस में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की लड़ाई चालू है. शो का फिनाले करीब है, लेकिन अंकिता-विक्की का झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा.

अंकिता ने विक्की से तोड़ा रिश्ता 

लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर कपल में बड़ा झगड़ा हुआ है. असल में ईशा मालवीय और अंकिता गार्डन में बैठकर मनारा चोपड़ा के बारे में बात कर रही होती हैं. 

इस बीच विक्की कहते हैं कि इस बारे में हजार बार बात हो चुकी है और अब वो इससे ऊब चुके हैं. ईशा-अंकिता, विक्की को समझाती हैं कि मनारा गलत है और वो उसका बचाव ना करें.

अंकिता फिर ईशा से मनारा की बात करने लगती हैं. इतने में विक्की की हंसी छूट जाती है. अंकिता को विक्की का हंसना बुरा लगता है और वो कमरे में जाकर  फूट-फूट कर रोने लगती हैं.

ईशा, अंकिता को समझाने कमरे में आती हैं. विक्की भी वहां आकर उनसे पूछते हैं कि 'इस तरह क्यों रिएक्ट कर रही हैं.? जवाब में अंकिता कहती हैं- तू हंसता है मुझ पर. मैं गलत इंसान हूं जिससे तुमने शादी की है.

'हर जगह मुझे रोकता है, टोकता है, मत कर मत कर. मैं बोल नहीं पाती हूं. मेरा आत्मविश्वास कम हो गया है. मुझे माफ करो. मुझसे बात मत करना अब खत्म करते हैं.' 

आगे अंकिता ने ये भी कहा कि 'मैं तेरे साथ कंफर्टेबल नहीं हूं. मैं अपना पॉइंट ऑफ व्यू नहीं रख पाती हूं. मैं नहीं कर पाऊंगी,  मेरी फीलिंग्स क्लियर हैं. तू बहुत ऊपर है मेरे लेवल से. मैं बहुत नीचे हूं. ये आज की बात नहीं है. बहुत दिनों से चल रहा है.' 

अंकिता, विक्की को पहले भी रिश्ता तोड़ने के लिए कह चुकी हैं. कपल के झगड़े देखकर इनके चाहने वालों को भी टेंशन होने लगी है. देखते हैं कि बिग बॉस खत्म होने के बाद अंकिता-विक्की का रिश्ता किस मोड़ पर जाता है.