'परिवार की इज्जत मिट्टी में...', सास की टोक पर चिढ़ीं अंकिता, सलमान के सामने विक्की की मां को दिया जवाब

29 JAN 2024

Credit: Social Media

बिग बॉस 17 की जर्नी में अंकिता लोखंडे खूब चर्चा में रहीं. कभी पति संग लड़ाई तो कभी सास संग तूतू-मैंमैं को लेकर अंकिता अक्सर रोते हुए दिखाई दीं.

सास संग अंकिता की तूतू-मैंमैं

अंकिता का पति पर चप्पल फेंकना, उनके साथ बदतमीजी करना एक्ट्रेस की सास को बिल्कुल नहीं पसंद आया था. शो में आने के बाद अंकिता को सास से काफी सुनना पड़ा था. 

सास और अंकिता के बीच की गलतफहमियों को दूर करने के लिए सलमान खान ने फिनाले में दोनों से खास वचन लेने को कहा. 

लेकिन अंकिता की सास फिनाले एपिसोड में भी पीछे नहीं रहीं. उन्होंने बहू के बर्ताव पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो यही चाहती हैं कि अंकिता उनके बेटे से प्यार करे, अच्छा बर्ताव करे. 

एक्ट्रेस की सास ने ये भी कह डाला कि वो चाहती हैं कि अंकिता ऐसे किसी शो में हिस्सा ना लें, जिसकी वजह से परिवार का नाम खराब हो. 

अंकिता की सास ने उनसे कहा- वादा करो ऐसे शो में हिस्सा नहीं लोगी, जहां परिवार की इज्जत मिट्टी में मिल जाए.

सास की इस बात पर अंकिता फिर से चिढ़ गईं. उन्होंने जवाब दिया- मम्मा, मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा हूं और मुझे इसपर गर्व है.

जब सलमान ने अंकिता से उनकी सास को वचन देने को कहा तो उन्होंने पति संग खराब बर्ताव करने पर माफी मांगी और कहा कि वो विक्की से बहुत प्यार करती हैं.