खानजादी ने किया सबकी नाक में दम, TV की बहू पर कसा तंज, गुस्से से बौखलाईं अंकिता

20 Oct 2023

फोटो- सोशल मीडिया

सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' इस बार खूब धूम मचा रहा है. एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स इसमें आए हैं. घर के अंदर सबसे ज्यादा जिसने तहलका मचाया हुआ है, वो हैं अभिषेक कुमार और खानजादी. 

अंकिता का फूटा गुस्सा

इन दो कंटेस्टेंट्स की लड़ाई या बहस, किसी न किसी दूसरे कंटेस्टेंट के साथ आपको होती दिख ही जाएगी. इस बार खानजादी का टारगेट बनीं अंकिता लोखंडे. 

अंकिता और खानजादी के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगती है. बात बढ़ते-बढ़ते इतनी बढ़ जाती है कि खानजादी, अंकिता के प्रोफेशन पर कॉमेंट कर देती हैं. 

खानजादी कहती हैं कि मैं तेरी तरह टीवी सीरियल नहीं करती. अंकिता गुस्से में तिलमिलाते हुए कहती हैं कि मत भूल तू टीवी पर ही है. 

साथ ही अंकिता उन्हें शटअप बोलती हैं, पर खानजादी ताली बजा-बजाकर उनसे लड़ाई करती हैं और अपने मन की भड़ास निकालती दिखती हैं. 

सोनिया बंसल, खानजादी को पकड़कर घर के अंदर ले जाने की कोशिश करती हैं, पर शायद चीजें हाथ से बाहर हो जाती हैं. 

अंकिता, एक के बाद एक जुबानी हमला खानजादी पर बोलती हैं और उनकी बोलती बंद कर देती हैं. विक्की, अंकिता को बोलने से रोकते भी नजर आते हैं. अब नेशनल टेलीविजन पर जब शो आएगा, तभी दोनों के बीच हुई लड़ाई का मुद्दा पता चलेगा.