फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक रहीं अंकिता लोखंडे जल्द ही रियलिटी शो बिग बॉस 17 में नजर आएंगी. खबर है कि अंकिता अपने पति विक्की जैन संग पार्टिसिपेट करेंगी.
बिग बॉस 17 में आएंगी अंकिता?
एक्ट्रेस को लेकर कई खबरें टेलीविजन के बाजार में गर्म हैं. इस बीच बताया जा रहा है कि अंकिता और उनके पति विक्की बिग बॉस के घर में ढेरों कपड़े लेकर एंट्री करने वाले हैं.
खबर है कि विक्की और अंकिता इस शो में 10-20 नहीं बल्कि 200 अलग-अलग आउटफिट लेकर जाने वाले हैं. इसकी शॉपिंग दोनों ने कर ली है.
कहा जा रहा है कि दोनों ये प्लान कर रहे हैं कि उन्हें बिग बॉस 17 के घर में कोई भी आउटफिट रिपीट ना करना पड़े.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता लोखंडे का प्लान है कि वो बिग बॉस के घर में एक दिन में तीन बार अपने आउटफिट चेंज करेंगी और विक्की दो बार.
अगर टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर मानी जाए तो कपल से जुड़े सूत्र ने इस खबर को खारिज कर दिया है. सूत्र के मुताबिक, ये बात सच नहीं है.
देखना होगा कि अंकिता लोखंडे और विक्की जैन बिग बॉस 17 में आखिर क्या कमाल करते हैं. इससे पहले कपल स्मार्ट जोड़ी रियलिटी शो को जीत चुका है.
साथ ही अंकिता को झलक दिखला जा में भी देखा जा चुका है. अंकिता ने दिसंबर 2021 में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी की.
बिग बॉस 17, 15 अक्टूबर से टीवी पर आ सकता है. हर साल की तरह इस बार भी रियलिटी शो को सलमान खान ही होस्ट करेंगे. शो का पहला प्रोमो रिलीज हो चुका है.