अंकिता लोखंडे के ससुराल में सुबह-शाम होती है पूजा, जैन धर्म में कैसे किया एडजस्ट?

7 July 2025

Credit: Instagram @lokhandeankita 

टीवी कपल अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की जोड़ी सुपरहिट है. वे साथ में लाफ्टर शेफ शो में नजर आते हैं. उनकी जोड़ी सेट पर धमाल मचाती है.

अंकिता-विक्की ने खोले राज

Credit: Instagram @lokhandeankita 

कपल ने हाल ही में यूट्यूब व्लॉग में फैंस के सवालों के जवाब दिए. एक यूजर ने पूछा- आप दोनों अलग धर्मों से हो, हमने आपको एक-दूसरे को आगे बढ़ाते हुए देखा है. इस पर क्या कहेंगे?

Credit: Instagram @lokhandeankita 

जवाब में विक्की ने बताया कि उन दोनों के परिवार में धर्म जरूरी रोल प्ले करता है. उनके परिवार की सोशल लाइफ धर्म-कर्म से जुड़ी है.

Credit: Instagram @realvikasjainn

वो चैरिटी करते हैं, जरूरतमंदों की मदद करते हैं. मंदिर निर्माण में सहायता देते हैं. अंकिता की फैमिली भी बिल्कुल वैसी ही है. वो रोजाना पूजा पाठ करते हैं, हर काम में भगवान का नाम लेते हैं.

Credit: Instagram @lokhandeankita 

अंकिता ने कहा- हम दोनों इसे बैलेंस कर पाते हैं क्योंकि विक्की जानता है मेरा भगवान से कनेक्शन है. मैं भगवान पर शिद्दत से यकीन करती हूं.

Credit: Instagram @lokhandeankita 

मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरी विक्की से शादी हुई. मेरे घर में पूजाएं इतनी नहीं होतीं, लेकिन भगवान पर भरोसा विक्की की फैमिली जितना ही है. मैंने अपने घर में सभी भगवान को रखा है.

Credit: Instagram @realvikasjainn

एक्ट्रेस ने बताया हम साथ में पूजा करते हैं. ये धर्म की बात नहीं है. ये स्प्रिचुअलिटी, स्ट्रेंथ और विश्वास की बात है. मुझे भगवान से जुड़कर ताकत मिलती है.

Credit: Instagram @lokhandeankita 

मालूम हो, अंकिता लोखंडे मराठी हैं. वहीं विक्की जैन धर्म से हैं. दोनों की शादी 2021 में हुई थी. विक्की से पहले अंकिता एक्टर सुशांत सिंह राजपूत संग रिश्ते में थीं. लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया था.

Credit: Instagram @lokhandeankita 

अंकिता ने व्लॉग में प्रेग्नेंसी रूमर्स पर भी रिएक्ट किया है. उन्होंने खुलासा किया कि अभी वो प्रेग्नेंट नहीं हैं. जब होंगी तो बताएंगी.

Credit: Instagram @lokhandeankita