2025 में मां बनेंगी अंकिता-भारती? भविष्यवाणी सुन खुशी से झूमीं, हैरान दिखे पति विक्की

7 APRIL

Credit: Instagram

अंकिता लोखंडे कब मां बनेंगी? फैंस के बीच अक्सर ये सवाल उठता है. जबसे उनकी विक्की जैन संग शादी हुई है एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी पर बात होती है.

कब मां बनेंगी अंकिता?

वहीं भारती सिंह भी बेटा होने के बाद बेटी चाहती हैं. वो कई दफा कह चुकी हैं उन्हें दूसरी बार प्रेग्नेंट होना है.

अब दोनों की प्रेग्नेंसी को लेकर जवाब मिल गया है. लाफ्टर शेफ सीजन 2 में अंकिता-भारती की गुडन्यूज को लेकर भविष्यवाणी हुई है.

शो के अपकमिंग एपिसोड में ज्योतिष संजीव ठाकुर और साक्षी ठाकुर गेस्ट बनकर आएंगे. उन्होंने अंकिता-भारती के 2025 में मां बनने की भविष्यवाणी की है.

प्रोमो में कृष्णा अभिषेक ने उनसे पूछा- ये अंकु-मंकु के घर चंकु कब आएगा? ज्योतिषी साक्षी ने कहा- 2025 में यहां पर 2 लेडीज के बच्चे होने वाले हैं.

उन्होंने अंकिता और भारती का नाम लिया. ये बात सुनते ही भारती और अंकिता खुशी से झूमने लगीं. उन्होंने एक दूसरे को गले लगा लिया. वहीं विक्की जैन हैरान दिखे.

फैंस ये प्रोमो देखकर एक्साइटेड हो गए हैं. लाफ्टर शेफ में कई दफा कृष्णा ने अंकिता को उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर टीज किया है.

अंकिता की सास ने भी शो में आकर दादी बनने की ख्वाहिश जताई है. उन्होंने एक्ट्रेस से पोता-पोती न देने की शिकायत की थी.

देखना होगा ज्योतिष की भविष्यवाणी के अनुसार अंकिता-भारती इस साल फैंस को गुडन्यूज देती हैं या नहीं. दोनों ही बेबी को लेकर एक्साइटेड हैं.