2 AUG 2025
Photo: Instagram @lokhandeankita
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी टाउन के मोस्ट एडोरेबल और फेवरेट कपल हैं. दोनों का बिंदास एटीट्यूड फैंस को काफी अट्रैक्ट करता है.
Photo: Instagram @lokhandeankita
हाल ही में विक्की जैन ने पत्नी अंकिता लोखंडे और दोस्तों संग अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. पति की बर्थडे पार्टी में अंकिता खुशी से झूमती नजर आईं.
Photo: Instagram @lokhandeankita
अंकिता ने पति की बर्थडे पार्टी के कई धांसू वीडियो शेयर किए हैं. एक वीडियो में अंकिता बिकिनी पहने पूल में चिल करती हुई दिखाई दे रही हैं.
Photo: Instagram @lokhandeankita
प्रिंटेड बिकिनी में अंकिता सुपर सिजलिंग लगीं. 'टीवी की संस्कारी बहू' अंकिता का बिकिनी अवतार देख फैंस की धड़कनें तेज हो गईं.
Photo: Instagram @lokhandeankita
एक दूसरे फोटो में अंकिता पूल में अपनी गर्ल गैंग संग चिल करती हुई दिखाई दीं. निया शर्मा संग उनका बॉन्ड फैंस का दिल जीत रहा है.
Photo: Instagram @lokhandeankita
पति विक्की के बर्थडे पर अंकिता ने जमकर डांस किया. वो फुल स्वैग में पार्टी एन्जॉय करती हुई दिखाई दीं.
Photo: Instagram @lokhandeankita
इसके अलावा अंकिता ने पति विक्की के बर्थडे पर एक रोमांटिक पोस्ट भी शेयर की. अंकिता पति विक्की की बांहों में खोई दिखीं.
Photo: Instagram @lokhandeankita
एक फोटो में विक्की अपनी लेड लव को प्यार से KISS करते हुए नजर आए. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री देखते ही बनती है.
Photo: Instagram @lokhandeankita
पति संग कोजी फोटोज शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा- जो तुम मेरे हो तो मैं कुछ नहीं मांगू दुनिया से...मैं तुम्हें आज, कल और हमेशा प्यार करती रहूंगी. आपको सेलिब्रेट करना मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी ब्लेसिंग है.
Photo: Instagram @lokhandeankita
विक्की के लिए अंकिता की पोस्ट फैंस का दिल जीत रही है. फैंस दोनों को हमेशा यूं ही प्यार से रहने की दुआएं दे रहे हैं.
Photo: Instagram @lokhandeankita