बिग बॉस हाउस में भिड़ीं TV की बहुएं, ड्रामा देखकर फैंस बोले- सास-बहू शो मत बनाओ 

19 Oct 2023

Credit: बिग बॉस फैन क्लब

बिग बॉस 17 को शुरू हुए अभी सिर्फ चार दिन हुए हैं, लेकिन कंटेस्टेंट के बीच जमकर लड़ाइयां होने लगी हैं. अभिषेक और अरुण के बाद अब अंकिता लोखंडे और ऐश्वर्या शर्मा के बीच कहासुनी हो गई.

अंकिता-ऐश्वर्या में लड़ाई

बिग बॉस लाइव फीड में देखा गया कि अंकिता-ऐश्वर्या किसी बात पर बहस कर रही हैं. अंकिता को ऐश्वर्या के बात करने के तरीके से दिक्कत है.

इसी बात को वो ऐश्वर्या के मुंह पर बोल देती हैं. इतने में नील भट्ट कहते हैं कि हमें लगा तुम और विक्की हमसे बात करने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हो.

नील के साथ ऐश्वर्या भी अंकिता से कहती हैं कि मुझे कभी महसूस नहीं हुआ कि तुम मुझसे इनट्रैक्ट करना चाहती हो.

अंकिता को ऐश्वर्या की बात पर इतना गुस्सा आया कि उन्होंने ऐश्वर्या को इनसिक्योर कह दिया. जिस पर दोनों एक्ट्रेस की तू-तू मैं-मैं शुरू हो जाती है.

अंकिता और ऐश्वर्या की लड़ाई देखकर शो के फैंस भी अपनी राय देने लगे. फैंस का कहना है कि प्लीज बिग बॉस को सास-बहू शो ना बनाएं.

वहीं कुछ लोगों ने कहा कि इसलिए उन्हें शो में टीवी की बहुओं से ज्यादा मुनव्वर और मन्नारा की जोड़ी पसंद आ रही है. आप बिग बॉस फॉलो कर रहे हैं ना?