24 Mar 2025
Credit: Ankit Gupta
टीवी के पॉपुलर एक्टर अंकित गुप्ता ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया है. इसके पीछे की वजह शायद प्रियंका से ब्रेकअप हो सकती है. हालांकि, अंकित का कुछ और ही कहना है.
हाल ही में बॉलीवुड बबल संग बातचीत में अंकित ने कहा- जब मैं मुंबई एक्टिंग के लिए आया था तो मैं पूरी तरह से खुद को चार्ज महसूस करता था.
"लोग मुझे देखकर कहते थे कि मैं काफी गुड लुकिंग हूं तो मुझे एक्टिंग में ट्राय करना चाहिए. लोगों की बातों से भी मुझे लगा था कि मैं तो आते ही मुंबई में छा जाऊंगा."
"पर जब मैं मुंबई आया और मेहनत करनी शुरू की तो असलियत सामने आई. मैंने देखा कि मेरे आसपास मौजूद हर इंसान काफी गुड लुकिंग है."
"लोगों के अंदर टैलेंट कूट-कूटकर भरा है. बहुत समय तक मुझे काम नहीं मिला. मैंने 'बालिका वधु' किया. उस दौरान महसूस हुआ कि मुझे एक्टिंग नहीं आती है."
"मैंने एक्टिंग करनी बंद कर दी. मैंने एड्स किए. पैसा कमाना शुरू किया. फिर मुझे 'साड्डा हक' मिला अपने आप ही. उसके बाद लोगों ने मुझे नोटिस करना शुरू किया."