23 Mar 2025
Credit: Ankit Gupta
पिछले कुछ दिनों से एक्टर अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी के ब्रेकअप की खबरें मार्केट में तेज हो रही हैं. कहा जा रहा है कि सालों के रिश्ते के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया है.
प्रियंका ने एक ओर इसपर रिएक्ट करने से इनकार किया है. वहीं, अंकित ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि वो अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखना प्रिफर करते हैं.
अंकित ने कहा- मैं शुरू से ही ऐसा हूं. बदला नहीं हूं. मैं हमेशा से ही एक प्राइवेट इंसान रहा हूं. मुझे नहीं पसंद की मैं किसी से अपनी प्राइवेट लाइफ को शेयर करूं.
"शुरुआत में लोग मुझे बोलते भी थे कि सोशल मीडिया पर चीजों को शेयर किया करो. तुम कुछ न तो पोस्ट करते हो न ही शेयर करते हो."
"हालांकि, अब वो मेरा नेचर समझते हैं. थोड़ा सा शुरुआत में लोगों को लगा था कि शेयर नहीं करता. पर अब सबको आदत लग गई है. मुझे भी आदत लग गई है."
बता दें कि प्रियंका और अंकित की दोस्ती काफी सालों से थी. हालांकि, बीच में फैन्स कयास लगाने लगे कि दोनों साथ हैं. लेकिन हमेशा से ही दोनों ने एक-दूसरे को अच्छा दोस्त ही बताया है.