TV की इस एक्ट्रेस संग हुआ ब्रेकअप, दर्द में एक्टर, बोला- दो लोगों के बीच...

20 Apr 2025

Credit: Ankit Gupta

टीवी का पावर कपल अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी का ब्रेकअप हो चुका है. ये खबर न्यूज हेडलाइन्स में काफी समय से चल रही है. 

ब्रेकअप पर बोले अंकित

हाल ही में दोनों ने बॉम्बे फैशन वीक में रैंप वॉक की और मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान अंकित ने प्रियंका संग ब्रेकअफ पर चुप्पी तोड़ी.

अंकित ने कहा- मैंने कभी इसके बारे में सोचा नहीं. क्योंकि मैंने हमेशा से ये सोचा है कि मैं एक पब्लिक फिगर हूं. लोग हमेशा मेरी लाइफ के बारे में जानना चाहेंगे. 

"लाइफ की कुछ चीजें मैं शायद उन लोगों से न छिपा सकूं. मैं जो करता हूं उसके लिए लोग मुझे पसंद और नापसंद करते हैं. कुछ लोग मुझे नफरत भी देंगे."

"मेरे एक्शन्स के लिए कुछ लोग मुझे जज भी करेंगे. पर ऐसा इसलिए होगा, क्योंकि वो मेरे शूज में रहकर चीजों के बारे में नहीं सोच सकते हैं."

"लाइफ के कुछ निर्णय मैं क्यों ले रहा हूं, इसके बारे में उन्हें अंदाजा नहीं होगा. ये दो लोगों के बीच की बात है, उनमें ही रहने दें तो बेहतर होगा."