12 FEB 2024
Credit: Instagram
एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत संग खास बॉन्ड शेयर करती हैं. दोनों बहुत गहरी दोस्ती है. इसका नमूना हाल ही में देखने को मिला था.
सास रंजना जैन के मीडिया में दिए बयान और बिग बॉस के घर में रहते पति विकास जैन से हुए झगड़ों ने अंकिता लोखंडे की इमेज पर काफी असर डाला.
सलमान खान तक से अंकिता-विक्की को काफी बातें सुननी पड़ी थी. कपल खूब ट्रोलिंग का शिकार हुआ. लेकिन उस दौरान कंगना रनौत ने एक्ट्रेस का पूरा साथ दिया था.
कंगना ने स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि अंकिता की फैमिली को जानबूझकर बदनाम किया जा रहा है. वो मध्यमवर्गीय सोच वाले लोग हैं, आप उन्हें कॉर्नर नहीं कर सकते हैं.
अंकिता ने इस पर रिएक्ट करते हुए कहा कि उनकी दोस्ती मणिकर्णिका फिल्म शूट के दौरान ही हुई थी. जब कंगना ने उन्हें डायरेक्ट करना शुरू किया था.
अंकिता बोलीं- मैंने और कंगना ने कभी नहीं सोचा था कि हम इतने क्लोज हो जाएंगे. लेकिन जब उन्होंने मुझे एक्चुअली डायरेक्ट करना शुरू किया, तब से हमारा फाउंडेशन स्ट्रॉन्ग हो गया.
कंगना और मेरी कहानी ऐसे कुछ है नहीं लेकिन वो हमेशा मुझे देख बोलती हैं, यार ये तो हमारे जैसे है. यार पागल, एकदम पागल है.
मुझे लगता है कंगना और मेरे बीच वो वाइब है जो बहुत अच्छे से मैच करती है. वो बहुत टेंशन में थी जो भी मेरे साथ बिग बॉस के घर में हो रहा था. हाल ही में मेरा एक इंटरव्यू देखकर उन्होंने कहा मुझे तुमपर प्राउड है.
अंकिता ने बताया कि कंगना ने उनकी मां से फोन पर बात की थी. फिर जब मैं घर से बाहर आई तो मुझे कई टिप्स दिए कि कैसे ट्रोल्स से निपटना है. सब कुछ हैंडल करना है.