गांव में टॉर्चर हुई दुबई की हसीना, गोबर से भरी बाल्टी सिर पर डाली, हुईं शॉक्ड, बोलीं- टूट गई थी

6 AUG 2025

Photo: Instagram @zeetv

रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' की खूब चर्चा हो रही है. यहां 11 सेलेब्रिटी एक्ट्रेसेज ग्लैमरस लाइफ छोड़ देसी लाइफ जीना सीख रही हैं.

रमीत गांव में हुईं टॉर्चर 

Photo: Instagram @rameet_sandhu

गांव के चूल्हे पर खाना बनाना, गाय का दूध निकालना, मुर्गियों को पकड़ना हो या झाड़ू पोछा करना... ये शहरी हसीनाएं हर चुनौती को पार कर शो जीतना चाहती हैं.

Photo: Instagram @zeetv

शो शुरू होते ही एक्ट्रेस-मॉडल रमीत संधू की कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस अंजुम फकीह संग लड़ाई हुई. दोनों के बीच की तू तू-मैं मैं वायरल हो गई है.

Photo: Instagram @rameet_sandhu

लड़ाई की भड़ास अंजुम ने टास्क के दौरान निकाली. उन्होंने गोबर से भरी पूरी एक बाल्टी को रमीत के ऊपर उड़ेल दिया. अंजुम की इस हरकत ने सबको चौंकाया.

Photo: Instagram @zeetv

रमीत ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बातचीत में इस वाकये पर रिएक्ट किया. वो बोलीं- मुझे समझने में थोड़ा वक्त लगा कि आखिर ये क्या हो गया. मेरे ऊपर गोबर उड़ेला गया.

Photo: Instagram @rameet_sandhu

''दुबई में मैंने कभी ऐसा फेस नहीं किया था. मुझे पता था गांव की जिंदगी चैलेंजिंग होगी. लेकिन इसके लिए मैं तैयार नहीं थी.''

Photo: Instagram @rameet_sandhu

''मेरा दिल टूट गया था. मैं अंदर से बिखर चुकी थी. फिर मैंने खुद को संभाला, समझाया कि यहां मैं अपनी लिमिट्स को पुश करने आई हूं.''

Photo: Instagram @zeetv

रमीत ब्रिटिश पंजाबी सिंगर, एक्ट्रेस हैं. वो पंजाबी इंडस्ट्री में काम कर चुकी हैं. वो कई टीवी शोज में भी दिखी हैं. मिस इंडिया स्कॉटलैंड रह चुकी हैं.

Photo: Instagram @zeetv

रमीत अपनी लग्जूरियस लाइफ के लिए फेमस हैं. वो दुबई की डीवा हैं. वहां की ग्लैमरस लाइफ को पीछे छोड़ गांव की देसी लाइफ जीने इंडिया आई हैं.

Photo: Instagram @rameet_sandhu