मां-बाप का फिर निकाह कराएगी ये 'छोरी', गांववालों का पड़ा असर, फेरे देख हुई भावुक  

21 AUG 2025

Photo: Instagram @nzoomfakih

टीवी एक्ट्रेस अंजुम फकीह इन दिनों रिएलिटी शो छोरियां चली गांव शो में अपने स्टिंट से फैंस को इम्प्रेस कर रही हैं. 

अंजुम की ख्वाहिश

Photo: Instagram @nzoomfakih

एक्ट्रेस ग्लैमर छोड़ गांव में रह रही हैं, जहां की देसी लाइफ और रस्में उनपर काफी असर डाल रही हैं. 

Photo: Instagram @nzoomfakih

हाल ही में शो में एक बुजुर्ग कपल की 50वीं एनिवर्सरी मनाई गई. इस दौरान कपल ने फिर से शादी की, सात फेरे लगाए और जिंदगीभर साथ रहने की कसम खाई. 

Photo: Instagram @nzoomfakih

साथ निभाने का वादा करते उन कपल को देख अंजुम इमोशनल हो गईं, उन्हें अपने माता-पिता की याद आ गई. 

Photo: Instagram @nzoomfakih

अंजुम ने अपनी फीलिंग्स जाहिर की और बताया कि बुजुर्ग दंपति को उनकी गोल्डन एनिवर्सरी मनाते देख उन्होंने अपने माता-पिता की लाइफ जर्नी को सोचना शुरू किया. 

Photo: Instagram @nzoomfakih

एक्ट्रेस ने इच्छा जताई कि जब उनके माता-पिता 50 साल की शादी पूरी करें, तो वो उनके लिए निकाह सेरेमनी आयोजित करना चाहेंगी. 

Photo: Instagram @nzoomfakih

उनके लिए ये सिर्फ एक साधारण सेलिब्रेशन नहीं होगा, बल्कि उनके माता-पिता के प्रेम, सहनशीलता, और उन वैल्यूज का सम्मान करने का एक तरीका होगा जो उन्होंने अंजूम को दिए हैं.

Photo: Instagram @nzoomfakih