भारत-PAK की लेस्बियन कपल का ब्रेकअप, शादी के पहले गर्लफ्रेंड ने दिया धोखा

26 मार्च 2024

फोटो क्रेडिट: @anjalichakra/ @sufi.sun/ इंस्टाग्राम

फेमस इंडियन इन्फ्लुएंसर अंजलि चक्रा और उनकी पाकिस्तानी मंगेतर और इन्फ्लुएंसर सूफी मलिक का ब्रेकअप हो गया है.

सेम सेक्स कपल का हुआ ब्रेकअप

इस बात का ऐलान दोनों सोशल मीडिया स्टार्स ने इंस्टाग्राम पर किया है. कुछ हफ्तों में कपल की शादी होने वाली थी, जिसे अब कैंसिल कर दिया गया है.

सूफी और अंजलि का कहना है कि उनके ब्रेकअप का कारण सूफी का चीटिंग करना है. सूफी ने खुद भी इस बात को माना है. उन्होंने कहा कि वो इससे शर्मिंदा हैं.

सूफी ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मैंने एक बड़ी गलती कर दी है, जिसकी वजह से अंजलि संग मेरा रिश्ता बदल गया है. मैंने हमारी शादी से कुछ हफ्ते पहले उसपर चीट किया, जिससे मैं शर्मिंदा हूं.'

वहीं अंजलि ने पोस्ट से ऐलान किया, 'सूफी और मैंने पिछले 5 से ज्यादा साल एक दूसरे के साथ खुशी से बिताए. लेकिन अब उसके चीटिंग करने से हमारा रिश्ता खत्म हो गया है. हमने शादी भी कैंसिल कर दी है.'

साल 2019 में अंजलि और सूफी को ट्रेडिशनल इंडियन और पाकिस्तानी आउटफिट पहने हुए रेन डांस करते देखा गया था. यहीं से दोनों को पॉपुलरिटी मिली थी. 

1 जनवरी 2024 को अंजलि और सूफी ने सगाई की थी. दोनों कुछ हफ्तों में शादी के बंधन में बंधने वाली थीं. लेकिन अफसोस अब ऐसा नहीं होगा. दोनों के फैंस इससे दुखी हैं.