'कच्चा बादाम' गर्ल अंजलि ने टेनिस कोर्ट पर दिखाईं अदाएं, यूजर्स बोले- प्यार ही हो गया

12 अगस्त 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

'कच्चा बादाम' गर्ल के नाम से जानी जाने वाली अंजलि अरोड़ा के की दीवाने हैं. अपने डांस से वो अक्सर फैंस को मदहोश करती हैं. अब उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है.

अंजलि की अदाएं

इस वीडियो में अंजलि को टेनिस कोर्ट में देखा जा सकता है. वो हाथ में रैकेट लिए अदाएं दिखा रही हैं और मस्ती कर रही हैं.

अंजलि का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसमें उन्होंने व्हाइट कलर की टेनिस ड्रेस पहनी है. उनके हाथ में ब्लू बैंड्स हैं. साथ ही व्हाइट मोजे और शूज भी पहने हैं.

यूजर्स को अंजलि अरोड़ा का चंचल अंदाज काफी अच्छा लग रहा है. उनका कहना है कि एक्ट्रेस बहुत प्यारी हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'सामने वाला खुद हार के चला जाएगा.'

दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे तो बस प्यार हो गया.' कुइससे पहले अंजलि को टेनिस कोर्ट में नाचते देखा गया था. उनके डांस मूव्स की तारीफ फैंस ने की थी.

अंजलि अरोड़ा को की म्यूजिक वीडियोज में देखा जा चुका है. वो जानी-मानी डांसर भी हैं. अक्सर इवेंट्स में उन्हें स्टेज शोज करते देखा जाता है.

कंगना रनौत के रियलिटी शो 'लॉक अप' में उन्हें देखा गया था. इसमें उनकी नजदीकियां कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी से बढ़ीं. हालांकि शो के बाद दोनों अपने-अपने रास्ते निकल गए.