14 APR 2025
Credit: Instagram
कच्चा बादाम गर्ल यानी अंजलि अरोड़ा एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेसवुमन भी हैं. उन्होंने अपने दम पर अपने सपने पूरे किए हैं.
अंजलि ने एक वीडियो शेयर कर अपनी जर्नी बताई. एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे लोग उन्हें ताने देते थे कि तुम बिजनेस नहीं कर सकती.
लेकिन अंजलि ने सभी की सोच को गलत साबित करते हुए 23 की उम्र में अपना सैलून बिजनेस शुरू किया और अब वो इसके नए ब्रांच भी ओपन करने वाली हैं.
अंजलि ने लिखा कि लोग उनसे कहते थे- तुम बहुत छोटी हो, नहीं कर सकती. तुम 23 की उम्र में सैलून नहीं खोल सकती.
बड़े सपने देखने की हिम्मत करो, मेहनत करो. मेरा सैलून सिर्फ मेरा बिजनेस नहीं बल्कि मेरा जुनून भी है, जो अब सच हो गया है.
अंजलि ने बताया कि इस बिजनेस को शुरू किए 8 महीने हो चुके हैं. उन्होंने वीडियो में कंस्ट्रक्शन वर्क होता भी दिखाया.
फैंस उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं. वो लिख रहे हैं- आप पर गर्व है, ऐसे ही मेहनत करते रहो और भी सक्सेसफुल हो जाओ.
अंजलि द लव इज फॉरएवर, देलियन्स, दिलवालियां जैसी फिल्में कर चुकी हैं. वो जल्द ही श्री रामायण कथा में सीता का किरदार निभाती दिखेंगी.