'कच्चा बादाम गर्ल' की अदाओं पर फिदा राजू कलाकार, 'दिल पर चलियां छुरियां', Video वायरल

15 July 2025

Photo: Instagram @ Anjali Arora

अंजलि अरोड़ा उर्फ 'कच्चा बादाम गर्ल' अपने नए गाने 'दिल पे चलाई छुरियां' को लेकर सुर्खियों में आ चुकी हैं.

 'कच्चा बादाम गर्ल' का वीडियो वायरल 

Photo: T-Series Youtube Grab

सोनू निगम के गाने 'दिल पे चलाई छुरियां' के रीमिक्स वर्जन में वो वायरल सेंसेशन राजू कलाकार संग थिरकती दिख रही हैं. राजू कलाकार पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हैं .

Photo: Instagram @ Anjali Arora

'दिल पे चलाई छुरियां' का रीमिक्स वर्जन 14 जुलाई को T-Series के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने में अंजलि अरोड़ा, राजू कलाकार के साथ राजन अरोड़ा, दीपक गर्ग और ऋषभ शुक्ला भी हैं.

Photo: T-Series Youtube Grab

वीडियो में राजू कलाकार और अंजलि अरोड़ा की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है.

Photo: T-Series Youtube Grab

म्यूजिक वीडियो में फैन्स को 'कच्चा बादाम गर्ल' की अदाएं काफी पसंद आ रही हैं. वहीं कई लोग सोनू निगम का धन्यवाद कर रहे हैं, जिन्होंने सोनू कलाकार को इस मुकाम तक पहुंचाया.

Photo: Instagram @ Sonu Nigam

कई यूजर्स 90 के दशक के गानों को फिर से ट्रेंड में लाने के लिए राजू कलाकार की भी काफी तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि राजू कलाकार का असली नाम राजू भट्ट है.

Photo: T-Series Youtube Grab

कुछ दिन पहले उनके दोस्त ने उनकी आवाज में रिकॉर्ड किया ये गाना सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था. देखते ही देखते उनका वीडियो वायरल हो गया और आम जनता से लेकर सेलेब्स तक रील बना कर पोस्ट करने लगे. 

Photo: Instagram @ Anjali Arora