21 feb 2024
Credit: Instagram
मुनव्वर फारूकी से अलग होने के बाद अंजलि अरोड़ा लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं. उनकी जिंदगी में नये शख्स की एंट्री हो गई है, जिसके साथ वो बेहद खुश हैं.
इन दिनों सोशल मीडिया स्टार 'कच्चा बादाम गर्ल' आकाश संसवाल को डेट कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने धूमधाम से बॉयफ्रेंड का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया है.
अंजलि ने इंस्टाग्राम पर आकाश के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें कपल को खुशी और एक्साइटमेंट से झूमते हुए देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं तस्वीरें और वीडियोज बता रहे हैं कि अंजलि ने बॉयफ्रेंड का जन्मदिन यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
उन्होंने पहले आकाश को गुलाब के फूलों से सजा गुलदस्ता देकर उनसे प्यार का इजहार किया. इसके बाद अंजलि ने अपने पार्टनर को एक बेहद खास और कीमती गिफ्ट दिया.
'कच्चा बादाम गर्ल' ने बॉयफ्रेंड को उसके खास दिन पर Rado जैसी महंगी घड़ी तोहफे में दी है, जिसकी कीमत 2 लाख रुपये बताई जा रही है.
गर्लफ्रेंड से बेहद प्यारा और कीमती गिफ्ट पाकर आकाश भी काफी खुश दिखे. बता दें कि पिछले साल अंजलि ने अपने और आकाश के रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था.
आकाश का इंस्टाग्राम Bio बताता है कि वो बीजेपी के युवा कार्यकर्ता हैं, जो राजनीति में काफी एक्टिव दिखते हैं.