बिजनेसवुमन बनीं 'कच्चा बादाम गर्ल', फैन्स को दी गुड न्यूज, बोलीं- एक ख्वाब...

13 Jun 2024

Credit: Instagram

'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा की खुशियां सातवें आसमान पर हैं. लग्जरी गाड़ी और घर लेने के बाद अब वो बिजनेसवुमन बन गई हैं. 

बिजनेसवुमन बनीं अंजलि अरोड़ा

अंजलि ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ अपने नए बिजनेस की अपडेट शेयर की है. उन्होंने दिल्ली के कालकाजी में एक बेहद लग्जरी सैलून खोला है. 

सैलून का नाम Aativa है, जिसकी ओपनिंग इस फ्राइडे यानी 14 जून सुबह 11 बजे होगी.

'कच्चा बादाम गर्ल' ने सोशल मीडिया पर सैलून का ओपनिंग इनवाइट शेयर करते हुए सभी को सैलून आने का न्यौता दिया है. 

ये अंजलि अरोड़ा का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिस पर वो लंबे समय से काम कर रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर सैलून की इनसाइड फोटो शेयर करते हुए लिखा- एक ख्वाब.

इसके साथ उन्होंने हार्ट और नजर वाली इमोजी भी बनाई. अंजलि की पोस्ट बता रही है कि उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है. 

सैलून की ओपनिंग से कुछ महीने पहले ही उन्होंने अपने नए घर में गृह प्रवेश किया. उससे पहले उन्होंने लग्जरी गाड़ी ली थी. 

अंजलि जिस तेजी से अपने सारे ख्वाब पूरे कर रही हैं. वो देखकर लगता है कि वो आने वाले समय में बहुत आगे जाने वाली हैं. 

वर्कफ्रंट की बात करें, तो अंजलि, अभिषेक सिंह के डायरेक्शन में बन रही फिल्म 'श्री रामायण कथा' में सीता के रोल में नजर आने वाली हैं.