फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस अंजलि आनंद ने करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से बॉलीवुड डेब्यू किया है. फिल्म में अंजलि रणवीर सिंह की बहन और जया बच्चन की पोती बनी हैं.
जया बच्चन के बारे में क्या बोलीं अंजलि?
अंजलि के किरदार को फिल्म में काफी पसंद किया जा रहा है. फिल्म में अंजलि ने फैट शेमिंग के खिलाफ लड़कियों को आवाज उठाने के लिए इंस्पायर किया है.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में अंजलि ने दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन संग काफी ड्रामेटिक सीन्स दिए हैं. जया बच्चन संग काम करने के एक्सपीरियंस को एक्ट्रेस ने अब साझा किया है.
Indian Express को दिए इंटरव्यू में अंजलि ने कहा कि उन्हें पहले इस चीज का एहसास ही नहीं था कि वो किसके साथ परफॉर्म करने वाली हैं.
एक्ट्रेस बोलीं- मुझे नहीं पता था कि क्या हो रहा है. जया बच्चन मेरे सामने खड़ी थीं और मुझे बड़े-बड़े डायलॉग्स बोलने थे. फिर मैंने देखा कि उनकी आंखों में आंसू हैं, जबकि उनके किरदार को उस समय गुस्सा दिखाना था.
'सीन कट होने के बाद जब मैंने उनसे पूछा कि वो क्यों रो रही थीं? तो उन्होंने कहा कि मुझे सीन में रोता देखकर उनकी आंखों में भी आंसू आ गए.'
'वो बहुत स्वीट हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि उस समय कैमरा उनपर नहीं था, इसलिए कुछ फर्क नहीं पड़ेगा. वो मेरे साथ एक दोस्त की तरह थीं. वो मुझे और रणवीर को हर संडे काफी यमी खाना खिलाती थीं. '
अंजलि ने कहा कि जया बच्चन के अलावा फिल्म में धर्मेंद्र, आलिया भट्ट और रणवीर सिंह संग काम करके उन्होंने बहुत कुछ सीखा है. करण जौहर के साथ काम करना भी उनका सपना था, जो पूरा हो गया है.
अंजलि की बात करें तो उन्हें टीवी शो 'कुल्फी कुमार बाजेवाला' से फेम मिला. खतरों के खिलाड़ी में भी एक्ट्रेस नजर आ रही हैं.