2 Mar 2025
Credit: Anjali Anand
वेब सीरीज 'डब्बा कार्टेल' में ब्रोकर के किरदार में अंजलि आनंद नजर आ रही हैं. शानदार एक्टिंग से इन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में अंजलि ने बताया कि उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. कम पैसों में कितनी बार काम करना पड़ा.
अंजलि ने कहा- कम पैसों में कभी भी काम करना पड़ता है. क्योंकि जिंदगी तो नहीं रुकने वाली न. एक बराबर पैसा कहीं न कहीं हमें मिलता है.
"पर कभी-कभी आपको वो चीजें करनी पड़ती हैं जहां पैसा कम मिलता है. वो लोग ये नहीं जानते और न समझते कि हमें बिहाइंड द सीन्स कितनी तकलीफें झेलनी पड़ रही हैं."
"मुझे काम तो अच्छा मिल रहा है पर घर भी तो चलाना है. तो मुझे लगता है कि पैसे दे दो यार, आप लोगों के पास बहुत पैसा है."
"बहुत लोगों को आप बहुत पैसा दे रहे हो. जो आप लोगों को बहुत तंग करते हैं. तो जो अच्छे से काम करे, उनको पैसे दो."