एक्ट्रेस का प्रेग्नेंसी फैट मिनटों में गायब? Viral वीडियो के पीछे है इतनी मेहनत

10 Nov 2022

अनीता हसनंदानी का प्रेग्नेंसी के बाद काफी वजन बढ़ गया था. मगर अब उन्होंने सभी को चौंका दिया है.

अनीता ने बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन वीडियो शेयर किया है. एक्ट्रेस का मेकओवर देख आप दंग रह जाएंगे.

वीडियो में अनीता टमी फैट फ्लॉन्ट कर रही हैं. फिर सामने आता है उनका स्लिम और ग्लैमरस अवतार.

अनीता की वेट लॉस जर्नी हर न्यू मदर के लिए इंस्पायरिंग है. अनीता का ये वीडियो वायरल है.

अनीता ने बिना डाइट किए वजन घटाया है. उन्होंने खाने में हर चीज खाई है.

अनीता ने अपने स्वाद के साथ समझौता नहीं किया. फिर भी वजन कम कर लिया.

एक्ट्रेस ने योगा की मदद से अपनी फिटनेस वापस पाई है. फैंस उन्हें स्टनर कह रहे हैं.

अनीता का कहना है अभी उन्हें और वजन घटाना है. ऐसा कर वे सुपरफिट होना चाहती हैं.

अनीता हसनंदानी टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उनकी दमदार एक्टिंग फैंस स्क्रीन पर मिस कर रहे हैं.