04 july 2025
Credit: @anitahassanandani
अनीता हसनंदानी टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट से सभी फैंस को हैरान कर दिया है.
अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने कुछ ऐसा लिखा कि फैंस परेशान हो गए. एक्ट्रेस ने लिखा कि वह अपना सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर रही है.
'ये है मोहब्बतें' में शगुन के किरदार से छाने वाली एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने खुलासा किया कि वो परेशान हैं और सोशल मीडिया से दूरी बना रही हैं.
हालांकि उन्होंने इस फैसले के पीछे का कारण अभी तक नहीं बताया है. अनीता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'माफ करना दोस्तों! विदा ले रही हूं... बहुत लंबे समय से आवाज तेज थी, अब खुद को फिर से सुनने का समय आ गया है.'
इसके अलावा एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी भी पोस्ट की. उन्होंने लिखा कि वो बहुत इरिटेट हो गई हैं.
एक्ट्रेस की अचानक हुई ऐसी पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि ऐसा क्या हो गया जो आप इतने दुखी हो? वहीं एक यूजर ने लिखा, 'क्या सबकुछ ठीक है.'
बता दें कि उनकी ये पोस्ट ऐसे समय आई है, जब अनीता के रियलिटी टीवी शो में वापसी करने की अफवाह है.