10 AIG 2025
Photo: Instagram @Zeetv
छोरियां चली गांव रिएलिटी शो में एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ग्लैमर वर्ल्ड को छोड़ गांव की लाइफ जी रही हैं. साथ ही गांववालों की परेशानियों को भी सुन रही हैं.
Photo: Instagram @Zeetv
अनीता जिस फैमिली के साथ रुकी हैं- उन्हें पता चलता है कि वहां कि एक महिला की मौत हो चुकी है. उनके छोटे-छोटे बच्चे बिन मां के पल रहे हैं.
Photo: Instagram @Zeetv
अनीता भी 4 साल के बेटे की मां हैं, ये सुन उनका दिल बैठ जाता है कि गरीबी में पल रहे उन छोटे-छोटे बच्चों की मां की करंट लगने से मौत हो चुकी है. वो सुबह पूजा करने उठी थीं तो अचानक तार पर पैर पड़ गया.
Photo: Instagram @Zeetv
वहीं एक और महिला की मौत सिर्फ इसलिए हो गई क्योंकि गांव में कोई मैटरनिटी अस्पताल नहीं है. बच्ची मोनिका की मां का देहांत उसे जन्म देते हुए हो गया था. उन्हें आधी रात लेबर पेन हुआ था.
Photo: Instagram @Zeetv
अनीता ये कहते हुए रो पड़ीं कि काश यहां पर वो अस्पताल होता तो आज मोनिका की मां यहां होती. उस बच्ची की शक्ल देखते हैं तो समझ आता है सिर्फ बदहाली की वजह से उसे मां का प्यार नहीं मिला.
Photo: Instagram @Zeetv
अनीता ने एक परिवार से ये वादा किया कि जब मैं यहां से जाऊंगी तो आपको अपना नंबर देकर जाऊंगी, अगर किसी भी तरह से मैं सपोर्ट कर सकूं, तो मैं जरूर करना चाहूंगी.
Photo: Instagram @Zeetv
एक्ट्रेस ने आगे अपनी फीलिंग्स शेयर करते हुए कहा इतनी कम उम्र में इन्हें इतनी जिम्मेदारियां निभानी पड़ती हैं. और हम अपनी लाइफ में कितने सूटेबल होते हैं. कुछ चीजों के लिए परेशान हो जाते हैं.
Photo: Instagram @Zeetv
अनीता का गांव के उस परिवार के लिए सहानुभूति दिखाते हुए मदद का हाथ आगे बढ़ाना फैंस का भी दिल जीत रहा है. सबका कहना है कि अच्छे इंसान की पहचान यही होती है.
Photo: Instagram @Zeetv
आने वाले एपिसोड में एक टास्क के तहत, अनीता गांव की मदद करने के लिए अग्निपरीक्षा देती दिखेंगी, वो अंगारों पर चलतीं, और आग की रिंग्स में से कूदती नजर आएंगी.
Photo: Instagram @Zeetv