anita 12

रिक्शा वाले ने सड़क पर की गंदी हरकत, डर से सहमी एक्ट्रेस, सालों बाद सुनाई आपबीती

AT SVG latest 1

21 SEPT 

Credit: Social Media

anita 2

अनीता हसनंदानी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. अनीता इन दिनों सीरियल 'सुमन इंदौरी' में नजर आ रही हैं. 

एक्ट्रेस का खुलासा

anita 7

हाल ही में Hauterrfly संग अपने नए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने एक शॉकिंग खुलासा किया. एक्ट्रेस ने बताया कि बचपन में उन्होंने भी छेड़छाड़ का सामना किया है. 

anita 5

अनीता ने कहा- मैं जब स्कूल में थी तब मेरी मां रिक्शा से स्कूल जाने के लिए 10 रुपये देती थीं. लेकिन लौटते समय मैं और मेरी फ्रेंड्स वॉक करके आते थे. 

anita 6

लेकिन कई बार हम स्कूल कैंटीन में समोसा खाने के लिए 10 रुपये बचा लेते थे. 

anita 10

हम जब वॉक करते हुए स्कूल से लौटते थे तो वहां पर एक रिक्शावाला होता था. वो हमें देखकर अपनी पैंट नीचे करके खड़ा हो जाता था और अपने प्राइवेट पार्ट को छूता था और गंदनी नजरों से हमें घूरता था. 

anita 11

अनीता ने कहा कि उस रिक्शावाले को देखकर वो इतना डर गई थीं कि उन्होंने अपना रास्ता ही बदल लिया था. 

Anita Hassanandani 23

एक्ट्रेस ने बताया कि रास्ता बदलने के बाद भी उन्हें डर लगता था, क्योंकि रिक्शवाले को उनके स्कूल का रूट पता था.