13 Aug 2025
Photo: Screengrab
अनीता हसनंदानी टीवी शो 'छोरियां चली गांव' में धूम मचा रही हैं. वो शो के लिए अपने 4 साल के बेटे से दूर रहने को मजबूर हुई हैं.
Photo: Screengrab
बेटे आरव से दूर रहना उनके लिए आसान नहीं है. शो में कई बार बेटे को याद करते हुए वो रो पड़ी हैं. उनके इमोशंस एक बार फिर छलके हैं.
Photo: Instagram @anitahassanandani
शो के एक एपिसोड में छोरियों को बच्चों को संभालने का टास्क दिया गया. ये परीक्षा उनके लिए पर्सनल थी. क्योंकि वो खुद भी एक मां हैं.
Photo: Screengrab
अपने इमोशंस को दूर रखते हुए अनीता ने अच्छे से टास्क किया और गांव के बच्चे को संभाला. जब होस्ट रणविजय ने उनसे टास्क के बारे में सवाल किया तो वो रोने लगीं.
Photo: Instagram @zeetv
अनीता ने बताया वो शो में हर टास्क जीतने के जज्बे से कर रही थीं. बेस्ट करना चाहती थीं. लेकिन बच्चे को संभालने वाले टास्क के दौरान उन्हें घर जाने की इच्छा हुई.
Photo: Screengrab
वो अपने बेटे आरव से मिलना चाहती थीं. वो उसे बहुत याद कर रही थीं. इतना बोलते हुए अनीता सिसक-सिसकर रोने लगती हैं.
Photo: Screengrab
उन्होंने बताया जब आरव दो साल का था तब मुझे अपने आसपास ना देखकर रोने लगता था. गांव के जिस बच्चे को वो संभाल रही थी वो भी अपनी मां के लिए रो रहा था.
Photo: Screengrab
गावं की महिला ने एक्ट्रेस की तारीफ करते हुए कहा कि अनीता ने उनके बच्चे को काफी अच्छे से संभाला था. ये सुनकर अनीता रोने लगीं.
Photo: Screengrab
अनीता ने लास्ट में बेटे को मैसेज देते हुए कहा कि वो उन्हें काफी मिस कर रही हैं. लेकिन अभी घर नहीं लौटने वाली हैं. इतना कहकर वो मुस्कुराती हैं.
Photo: Screengrab