4 साल के बेटे से पहली बार हुई दूर, दर्द में तड़पी एक्ट्रेस, कैमरे पर रोईं, पति ने संभाला

31 July 2025

Photo: Instagram @anitahassanandani

टीवी की फेमस एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में नजर आने वाली हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है.

अनीता हसनंदानी हुईं इमोशनल

Photo: Instagram @anitahassanandani

ग्रैंड प्रीमियर के दिन अनीता की स्टेज पर शानदार एंट्री हुई. उन्होंने बॉलीवुड गाने पर धमाकेदार डांस किया. इसके बाद ऐसा कुछ हुआ कि वो रोने लगीं.

Photo: Instagram @anitahassanandani

होस्ट रणविजय सिंह ने अनीता से पूछा- क्या वो कभी अपने बेटे से दूर रही हैं? इतना पूछते ही स्टेज पर एक्ट्रेस का गला भर गया और आंसू बहने लगे.

Photo: Instagram @anitahassanandani

फिर स्टेज पर अनीता के पति रोहित और 4 साल के बेटे आरव की एंट्री हुई. बेटे को देख अनीता रोने लगीं. उन्होंने आरव को गले से लगाया और प्यार लुटाया.

Photo: Instagram @anitahassanandani

अनीता के बेटे ने उन्हें शो जीतकर घर लौटने को कहा. ये पल सभी के लिए इमोशनल कर देने वाला था. वीडियो देख फैंस की भी आंखें भर आई हैं.

Photo: Instagram @anitahassanandani

अनीता का कहना है बेटे से दूर रहना उनके लिए सबसे चैलेंजिंग रहने वाला है. एक्ट्रेस ने बताया कि वो बेटे आरव को अपने बिना मैनेज करना सिखा चुकी हैं.

Photo: Instagram @anitahassanandani

एक्ट्रेस ने बताया कि वो पति और बेटे से 2 दिन से ज्यादा कभी दूर नहीं रही हैं. वो पहली बार लंबे वक्त के लिए बेटे के बिना रहेंगी.

Photo: Instagram @anitahassanandani

शो 'छोरियां चली गांव' 3 अगस्त से शुरू होगा. शो में ग्लैमरस अनीता को गांव की देसी छोरी बनकर रहना होगा. देसी लाइफ जीनी होगी.

Photo: Instagram @anitahassanandani

अनीता ने टीवी पर कई हिट शोज किए हैं. नागिन, काव्यांजलि, कभी सौतन कभी सहेली जैसे शो कर वो लाइमलाइट में रहीं.

Photo: Instagram @anitahassanandani