4 साल के बेटे से दूर रहना हुआ मुश्किल, एक्ट्रेस के छलके आंसू, बोली- मेरी सास...

30 July 2025

Photo: Instagram @anitahassanandani

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में शुमार अनीता हसनंदानी 'छोरियां चली गांव' में नजर आने वाली हैं. शो जी पर शुरू हो रहा है. अनीता जब तक इस शो का हिस्सा होंगी, उन्हें अपने पति और बेटे से दूर रहना होगा.

अनीता का छलका दर्द

Photo: Instagram @anitahassanandani

इस बात को लेकर वो काफी इमोशनल हो रही हैं. दरअसल, अनीता का 4 साल का बेटा है. जब तक एक्ट्रेस शो का शूट पूरा करेंगी, पति, बेटे को संभालेगा और उसकी परवरिश करेगा. 

Photo: Instagram @anitahassanandani

अनीता ने एक इंटरव्यू में कहा- जब मैं सुबह उठती हूं तो आरव (बेटा) को मैं पास देखती हूं. वो चाहता है कि मैं उसका सब काम करूं. 

Photo: Instagram @anitahassanandani

पर क्योंकि मैं उससे दूर रहूंगी तो पिछले दो हफ्ते से वो मेरी मम्मी के साथ सो रहा है. मैं उसको धीरे-धीरे सिखा रही हूं कि उसको मेरे बिना भी मैनेज करना होगा. 

Photo: Instagram @anitahassanandani

सुबह उठने से लेकर स्कूल के लिए रेडी होने तक, अपना खाना खत्म करने से लेकर होमवर्क समय से करने तक, उसको सबकुछ खुद करना होगा. 

Photo: Instagram @anitahassanandani

मैंने आरव के लिए दो महीने का शिड्यूल तैयार किया है. उसकी क्लासेस से लेकर एक्टिविटीज तक कब-कब और कौन-से दिन होनी है, मैंने सब उसमें लिखा है. 

Photo: Instagram @anitahassanandani

मैंने रोहित (पति) को हर ग्रुप में एड किया है जिससे वो ट्रैक रख सकें. मैं इस शो से जितना सीखने वाली हूं, मुझे लगता है कि रोहित भी अहसास करेगा कि मदरहुड कितना चैलेंजिंग होता है.

Photo: Instagram @anitahassanandani