7 AUG 2025
Photo: Instagram @zeetv
रियलिटी शो छोरियां चली गांव में शहरी हसीनाओं का बुरा हाल हो चुका है. अभी शो को शुरू हुए 1 हफ्ता भी नहीं हुआ है. एक्ट्रेसेस के पसीने छूट गए हैं.
Photo: Instagram @zeetv
लैविश और ग्लैमरस लाइफ जीने वाली ये हसीनाएं गांव में टॉर्चर हो रही हैं. उन्हें खाने के लिए ही नहीं, बल्कि नहाने और टॉयलेट जाने के लिए भी स्ट्रगल करना पड़ रहा है.
Photo: Instagram @zeetv
शो में दिखाया गया है कैसे सभी हसीनाओं की गंदे वॉशरूम को देखकर हालत खराब हो गई है. वो बदबूदार टॉयलेट देख रोने लगी हैं.
Photo: Instagram @zeetv
अनीता हसनंदानी और डॉली जावेद गांव वालों से अच्छा और साफ सुथरा वॉशरूम देने की डिमांड करती हैं. गांव की लेडी ने बताया कि यहां के सारे वॉशरूम ऐसे ही हैं.
Photo: Instagram @zeetv
हसीनाओं का वॉशरूम में नहाने जाना ही दुभर हो गया है. हर कोई गंदे वॉशरूम की शिकायत कर रहा है. लग्जरी में पली इन हसीनाओं के लिए ये शो टफ होने वाला है.
Photo: Instagram @zeetv
डॉली जावेद ने रोते हुए कहा- ऐसा टॉयलेट मिला है जहां कमोड तक नहीं है. बस एक पाइप लगा हुआ है. वहां से सांप भी आ सकता है. मेरे लिए ये बहुत मुश्किल हो गया है.
Photo: Instagram Fanclub
उन्हें शो में कोई भी फैसिलिटी नहीं दी गई है. वो चूल्हे पर खाना बना रही हैं. पोछा लगा रही हैं. गोबर में सनी हुई हैं. तो कभी भैंस का दूध निकाल रही हैं.
Photo: Instagram @zeetv
आने वाले दिनों में उनकी चुनौतियां कम होने के बजाय और बढ़ने वाली है. देखते हैं ये शो इन हसीनाओं को और कितना ट्रबल करता है.
Photo: Instagram @zeetv