TV पर पहली बार आए कथावाचक, स्टार्स संग लगाए ठहाके, चरणों में गिरे कृष्णा 

11 Aug 2024

Credit: Instagram

आज कल सोशल मीडिया पर फेमस कथावाचक डॉक्टर अनिरुद्धाचार्य महाराज के वीडियोज काफी वायरल हो रहे हैं.

 टीवी पर आए कथावाचक

अब टेलीविजन पर भी उनकी एंट्री हो चुकी है. इस हफ्ते अनिरुद्धाचार्य महाराज लाफ्टर शेफ शो में मेहमान बनकर आ रहे हैं. 

शो का मजेदार प्रोमो सामने आ चुका है, जिसे देखकर हर किसी की हंसी छूट रही है. 

शो पर अनिरुद्धाचार्य महाराज के आते ही भारती सिंह की कहती हैं कि राधे-राधे. कृष्णा अभिषेक कहते हैं कि आज हम धन्य हो गए.

इसके बाद सुदेश लहरी उनसे कहते हैं कि बाबा जी मेरी शादी की उम्र निकलती जा रही है. मैं उसको कैसे प्रपोज करूं समझ नहीं आ रहा.

इसके बाद वो कहते हैं कि एक्सपायरी डेट में भी प्यार. इतना सुनते ही अली गोनी, निया शर्मा और राहुल वैद्य जोर-जोर से हंसने लगते हैं.

इसके बाद सेट पर कृष्ण जी के नाम के जयकारे लगते हैं और कृष्णा अभिषेक कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज के चरणों में गिर पड़ते हैं. प्रोमो इतना मजेदार है, तो सोचिए पूरा एपिसोड कितना धमाकेदार होगा.