2023 की मचअवेटेड फिल्म 'एनिमल' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो गया है. ट्रेलर इतना धमाकेदार है कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
रणबीर के सालों के करियर में वो पहली बार इतने ज्यादा खूंखार और इंटेंस रोल में दिखे हैं. ट्रेलर में रणबीर से नजरें हटाना भी मुश्किल हो रहा है.
लेकिन एनिमल में रणबीर को बॉबी देओल भी कड़ी टक्कर दे रहे हैं. ट्रेलर में बॉबी को रणबीर से काफी कम स्क्रीन टाइम मिला है, लेकिन उसी में ही उन्होंने छक्के छुड़ा दिए हैं.
एक्शन पैक्ड फिल्म एनिमल में बॉबी देओल विलेन बनकर तहलका मचाने वाले हैं. विलेन के रोल में आपको बॉबी में एग्रेशन, जोश और गुस्से के साथ फुल स्वैग भी दिखेगा.
एनिल के ट्रेलर का सबसे हाईलाइट सीक्वेंस रणबीर कपूर और बॉबी देओल का फाइट सीन है. 54 साल के बॉबी देओल ने फुल एग्रेशन और पावर के साथ रणबीर संग फाइट सीन दिए हैं. अपने से 13 साल छोटे रणबीर को बॉबी उठा-उठाकर पटकते नजर आए हैं.
एक सीन में बॉबी जख्मी रणबीर को गर्दन से पकड़कर घसीटते दिख रहे हैं. इस सीन में बॉबी के एक्सप्रेशंस और वॉक देखकर आपकी सांसे भी तेज हो जाएंगी.
शर्टलेस होकर फाइट करते हुए रणबीर और बॉबी अपने एब्स और बॉडी भी फ्लॉन्ट करते नजर आए. फिटनेस के मामले में बॉबी 13 साल छोटे रणबीर पर भारी पड़ रहे हैं. दोनों की बॉडी देखकर आपको अंदाजा भी नहीं होगा कि उनके बीच उम्र का इतना फासला है.
एनिमल में रणबीर और बॉबी की दमदार एक्टिंग ने उनके करियर ग्राफ को नई ऊंचाई दे दी है. सिर्फ ट्रेलर में ही इतना धमाका है तो जरा सोचिए फिल्म कितना आतंक मचाने वाली है.
एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना का भी अहम रोल दिखेगा. तो एनिमल के धमाके के लिए तैयार रहिए.