रणबीर कपूर की मचअवेटेड फिल्म 'एनिमल' का पहला गाना रिलीज हो गया है. गाने का नाम है- हुआ मैं.
गाने में 41 साल के रणबीर कपूर की 14 साल छोटी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना संग सुपर सिजलिंग केमिस्ट्री देखकर फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं.
'हुआ मैं', एक रोमांटिक लव सॉन्ग है, जिसकी शुरुआत ही रश्मिका और रणबीर के सेंशुअस लिपलॉक के साथ होती है.
प्यार में रश्मिका-रणबीर इतने डूब जाते हैं कि वो सबकुछ भूलकर फैमिली के सामने ही एक दूसरे को Kiss करने लगते हैं. परिवार को शर्म से अपनी आंखें बंद करनी पड़ती हैं.
रश्मिका-रणबीर फिर घर से भागकर एक प्राइवेट जेट में सफर करते हैं. प्लेन में ही दोनों इंटीमेट हो जाते हैं.
रश्मिका को रणबीर फ्लाइट उड़ाना भी सिखाते हैं. इसी दौरान वो एक्ट्रेस संग रोमांटिक हो जाते हैं और उन्हें बार-बार किस करने लगते हैं.
दोनों फिर पहाड़ों के बीच बने मंदिर में परिवार से छिपकर शादी रचा लेते हैं. गाने में दोनों की इंटेंस केमिस्ट्री काफी किलर है.
गाने के लिरिक्स और म्यूजिक दोनों की इंटेंस लव स्टोरी को काफी अच्छे से कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं. 'हुआ मैं' गाने को राघव चैतन्य और प्रीतम ने गाया है. इसके लिरिक्स मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं.
गाने को फैंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. एक फैन ने लिखा- प्रीतम का कंपोजिशन हमेशा दिल छू लेता है. दूसरे ने लिखा- ये लव सॉन्ग मैजिकल है. अन्य ने लिखा- लॉन्ग ड्राइव के लिए परफेक्ट सॉन्ग है.
एनिमल की बात करें तो फिल्म में रणबीर-रश्मिका के अलावा अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम रोल में हैं. अनिल कपूर फिल्म में रणबीर के पिता बने हैं, जबकि बॉबी विलेन बनकर धुआंधार अवतार में नजर आएंगे.
एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज होगी. फिल्म थ्रिल और एक्शन से भरपूर होने वाली है.