बॉबी देओल को एनिमल फिल्म में भले ही कम स्क्रीन टाइम मिला हो, लेकिन उतनी देर में ही उन्होंने फैंस के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी है.
फिल्म देखने के बाद हर कोई उनकी सराहना करते नहीं थक रहा है. ये देख बॉबी की आंखो में खुशी के आंसूं छलक पड़े हैं.
वो कैमरे के सामने कई बार अपनी आंखों को पोंछते दिखे. एक्टर ने हाथ जोड़कर सबका शुक्रिया अदा किया है.
इंस्टेंट बॉलीवुड के शेयर किए वीडियो में वो अपने चाहने वालों को हाथ जोड़कर धन्यवाद करते दिखे हैं.
SaveInsta.App - 3249470277921941396
SaveInsta.App - 3249470277921941396
बॉबी ने कहा- भगवान ने मुझ पर दया दिखाई है. इतना प्यार मिल रहा है, इस फिल्म के लिए. ऐसा लग रहा है मैं सपना देख रहा हूं.
बॉबी का इस तरह से हाथ जोड़कर सबको धन्यवाद कहना और प्यार देना यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. कमेंट कर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.
एक वक्त था जब बॉबी को काम तलाश में भटकना पड़ रहा था. वो डीजे तक बन गए थे. उनका करियर खत्म होने की कगार पर था.
लेकिन बॉबी ने हिम्मत नहीं हारी, उन्होंने मेहनत जारी रखी और वापस अपना मुकाम हासिल किया है. एक्टर ने एनिमल के लिए जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन लिया है.
एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है. बॉबी ने विलेन का रोल निभाया है.