image

एनिमल बन मिला बेशुमार प्यार, रो पड़े बॉबी देओल, हाथ जोड़कर बोले- सपना देख रहा...

AT SVG latest 1

3 dec 2023

Credit: Instagram

Snapinsta.app 403951207 363139919585561 3738921250799243113 n 1080

बॉबी देओल को एनिमल फिल्म में भले ही कम स्क्रीन टाइम मिला हो, लेकिन उतनी देर में ही उन्होंने फैंस के दिलों पर अपनी छाप छोड़ दी है. 

बॉबी के छलके आंसू

bobby1

फिल्म देखने के बाद हर कोई उनकी सराहना करते नहीं थक रहा है. ये देख बॉबी की आंखो में खुशी के आंसूं छलक पड़े हैं. 

bobby deol cried thanked

वो कैमरे के सामने कई बार अपनी आंखों को पोंछते दिखे. एक्टर ने हाथ जोड़कर सबका शुक्रिया अदा किया है. 

इंस्टेंट बॉलीवुड के शेयर किए वीडियो में वो अपने चाहने वालों को हाथ जोड़कर धन्यवाद करते दिखे हैं. 

SaveInsta.App - 3249470277921941396

SaveInsta.App - 3249470277921941396

image

बॉबी ने कहा- भगवान ने मुझ पर दया दिखाई है. इतना प्यार मिल रहा है, इस फिल्म के लिए. ऐसा लग रहा है मैं सपना देख रहा हूं.

image

बॉबी का इस तरह से हाथ जोड़कर सबको धन्यवाद कहना और प्यार देना यूजर्स को खूब पसंद आ रहा है. कमेंट कर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

WhatsApp Image 2023 12 01 at 09.57.50 2

एक वक्त था जब बॉबी को काम तलाश में भटकना पड़ रहा था. वो डीजे तक बन गए थे. उनका करियर खत्म होने की कगार पर था.

bobby

लेकिन बॉबी ने हिम्मत नहीं हारी, उन्होंने मेहनत जारी रखी और वापस अपना मुकाम हासिल किया है. एक्टर ने एनिमल के लिए जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन लिया है.

bobby

एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही है. बॉबी ने विलेन का रोल निभाया है.