डायरेक्टर अनिल शर्मा ने 'गदर' के लिए अमीषा पटेल के अलावा 10 और न्यूकमर्स का ऑडिशन लिया था, पर फाइनल अमीषा को ही किया. हाल ही में एक इंटरव्यू में अनिल ने शॉकिंग बात बताई.
अनिल ने कहा- अमीषा की ही तरह मुझे एक एक्ट्रेस और पसंद आई थी, पर हमने अमीषा को सिलेक्ट किया. पर मुझे एक बात का डर था.
"अमीषा, एकदम चांद की तरह गोरी थीं, जो हमें चाहिए भी थी. वो अमीर घर से आती हैं, वो भी जरूरी था, पर उनके बोलने में थोड़ी दिक्कत थी. डबिंग में परेशानी आने वाली थी, यह बात सोचकर मैं डर रहा था."
"अमीषा की पढ़ाई बॉस्टन में हुई है. साउथ मुंबई में वह पली-बढ़ी. वो मर्सेडीज में चलती थीं और डायमंड्स पहनती थीं, वो कैसे एक 1947 की महिला के रोल को समझ सकती थी, यह भी एक डर मुझे सता रहा था."
"अमीषा, खराब एक्ट्रेस नहीं हैं, बस उन्हें थोड़ा काम करने की जरूरत थी. वो घंटों काम कर सकती थीं, यह बात मैं नहीं जानता था. पर उन्होंने कर दिखाया."
"खूबसूरत होने के साथ वह काफी हार्डवर्किंग भी हैं. 6 महीने तक हर रोज अमीषा ने रिहर्स किया. 100 बार कम से कम एक सीन को दोहराया. यह सब देखकर मुझे उनपर गर्व होता था."
"मैं कई बार शूटिंग के दौरान भी उनकी पीठ थपथपाता था. और अगर वो थोड़ा झुककर भी चलती थीं, तो भी मैं उन्हें टोकता था और पीठ पर मारते हुए उन्हें सीधा करता था. क्योंकि रोल के लिए सीधा चलना रिक्वायरमेंट थी."