फिल्म 'गदर 2' बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. इस फिल्म ने अपनी रिलीज के 22 दिनों में 486 करोड़ रुपये के आसपास कलेक्शन कर लिया है. वहीं 'गदर 3' को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है.
अमीषा से नाराज डायरेक्टर?
'गदर 3' को लेकर अमीषा पटेल ने कहा था कि अगर इस फिल्म में तारा सिंह और सकीना के बीच ज्यादा पल नहीं हुए तो वो फिल्म को रिजेक्ट कर देंगी.
अब एक्ट्रेस की इस बात पर 'गदर 2' के डायरेक्टर अनिल शर्मा का रिएक्शन सामने आया है. अनिल ने कहा, 'इस फिल्म के दौरान अमीषा जी ने बहुत कुछ कहा है.'
'मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहूंगा. मैं उनकी इज्जत करता हूं और आगे भी करता रहूंगा. सकीना का किरदार मेरे दिल से जन्मा था, उनके नहीं.'
अनिल ने आगे कहा, 'मुझे खुद को नहीं पता है कि गदर 3 में क्या होगा. उनके कहने या सोचने से क्या होता है?'
अनिल बोले, 'मैं खुश हूं कि वो गदर से इतनी जुड़ी हुई हैं. मैं उनका शुक्रिया करता हूं. वो अच्छा या बुरा जो भी बोलें, उनका मन है.'
अमीषा पटेल की बात करें तो उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर तारा सिंह और सकीना का स्क्रीन टाइम 'गदर 3' में ज्यादा नहीं हुआ तो वो पहले ही मेकर्स से इस बारे में बात करेंगी.
अमीषा ने कहा, 'मैं वो फिल्म करूंगी ही नहीं. अंत में लोग तारा सिंह और सकीना को देखने आए हैं. उन्हें तारा और सकीना से प्यार है. मैं अपने फैंस को निराश नहीं करूंगी.'
अमीषा ने ये भी कहा था कि उनके और अनिल शर्मा के रिश्ते में कोई खटास नहीं है. उनका रिश्ता बाप-बेटी जैसी है. वो लड़ते हैं, एक दूसरे को ब्लॉक करते हैं और फिर बात करना शुरू कर देते हैं.