अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धुलिपाला इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर 2' को लेकर चर्चा में हैं.
अनिल अपने को-एक्टर्स आदित्य और शोभिता के साथ वेब सीरीज का प्रमोशन करने 'द कपिल शर्मा शो' के फिनाले एपिसोड में पहुंचे.
शो का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कपिल को अनिल कपूर से पूछते देखा जा सकता है. इसका जो जवाब उन्हें मिला उससे कॉमेडियन की बोलती बंद हो गई.
शो के प्रोमो में कपिल मजाक में अनिल कपूर से कहते हैं, 'आप फिनाले के शौकीन हैं या आपको दूसरों का काम बंद कराने में मजा आता है.'
इसके जवाब में अनिल कहते हैं, 'अक्षय साहब तो शुरू करवाते हैं, राइट. वो पैसे लेते हैं, मैं फ्री करता हूं.' अनिल की इस बात को सुनकर कपिल शर्मा की बोलती ही बंद हो गई.
अनिल इससे पहले साल 2022 में आई फिल्म 'जुग जुग जियो' का प्रमोशन करने 'द कपिल शर्मा शो' के फिनाले एपिसोड में पहुंचे थे. अब फिर से वो फिनाले एपिसोड में अपनी वेब सीरीज का प्रमोशन करने आए हैं.
कपिल ने एक्ट्रेस शोभिता के साथ मजाक भी करते हुए कहा कि 'बच्चों में डोरेमॉन का नोबिता बहुत फेमस है. जवानों में शोभिता फेमस हैं, जिसे सुनकर वो हंसने लगी.'
अनिल कपूर, आदित्य और शोभिता की वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर 2' 30 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. इसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
कपिल शर्मा के शो का फिनाले एपिसोड शूट हो चुका है, जो जल्द ही टीवी पर प्रसारित होगा. शो के फिनाले में अनिल कपूर के अलावा कई सेलेब्स मस्ती करते नजर आने वाले हैं.