345877819 626988992814640 8727704993666755919 n

कपिल के शो में आने की फीस वसूलते हैं अक्षय? अनिल कपूर ने किया तंज

AT SVG latest 1

17 जुलाई 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

354796467 243758891746837 6056297690862796169 n

अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धुलिपाला इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर 2' को लेकर चर्चा में हैं.

अनिल ने किया तंज

Screenshot 2023 07 17 183816

अनिल अपने को-एक्टर्स आदित्य और शोभिता के साथ वेब सीरीज का प्रमोशन करने 'द कपिल शर्मा शो' के फिनाले एपिसोड में पहुंचे. 

akshay kumar 2

शो का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कपिल को अनिल कपूर से पूछते देखा जा सकता है. इसका जो जवाब उन्हें मिला उससे कॉमेडियन की बोलती बंद हो गई.

kapil sharma 21

शो के प्रोमो में कपिल मजाक में अनिल कपूर से कहते हैं, 'आप फिनाले के शौकीन हैं या आपको दूसरों का काम बंद कराने में मजा आता है.'

Screenshot 2023 06 26 130727

इसके जवाब में अनिल कहते हैं, 'अक्षय साहब तो शुरू करवाते हैं, राइट. वो पैसे लेते हैं, मैं फ्री करता हूं.' अनिल की इस बात को सुनकर कपिल शर्मा की बोलती ही बंद हो गई.

Screenshot 2023 07 17 184447

अनिल इससे पहले साल 2022 में आई फिल्म 'जुग जुग जियो' का प्रमोशन करने 'द कपिल शर्मा शो' के फिनाले एपिसोड में पहुंचे थे. अब फिर से वो फिनाले एपिसोड में अपनी वेब सीरीज का प्रमोशन करने आए हैं.

Sobhita Dhulipala 10

कपिल ने एक्ट्रेस शोभिता के साथ मजाक भी करते हुए कहा कि 'बच्चों में डोरेमॉन का नोबिता बहुत फेमस है. जवानों में शोभिता फेमस हैं, जिसे सुनकर वो हंसने लगी.'

355674701 284373880619845 5008088584471019981 n

अनिल कपूर, आदित्य और शोभिता की वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर 2' 30 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है. इसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

349171678 977695800331877 2215708575622640983 n

कपिल शर्मा के शो का फिनाले एपिसोड शूट हो चुका है, जो जल्द ही टीवी पर प्रसारित होगा. शो के फिनाले में अनिल कपूर के अलावा कई सेलेब्स मस्ती करते नजर आने वाले हैं.