20 March, 2023 PC: Instagram

'बेस्ट मां हैं सोनम कपूर', पति आनंद ने लुटाया प्यार, लिखा इमोशनल पोस्ट

आनंद का इमोशनल पोस्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर और आनंद आहूजा इंडस्ट्री के क्यूट कपल में से एक हैं. 2022 में दोनों एक बेटे के पेरेंट बने हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

दोनों अपनी जिंदगी के इस नए चैप्टर को खुलकर जी रहे हैं. ये बात आनंद के हालिया पोस्ट से बखूबी साबित होती है. 

19 मार्च को यूके में मदर्स डे मनाया जाता है. इस मौके पर आनंद ने सोनम और बेटे वायु की एक फोटो पोस्ट की, साथ ही एक इमोशनल नोट भी लिखा.

आनंद ने सोनम पर ढेर सारा प्यार लुटाया और उन्हें बेस्ट मां बताया. आनंद ने अपने पोस्ट से ये भी जाहिर किया कि कैसे वायु के आने से उनकी दुनिया बदल गई है. 

आनंद ने लिखा-  मैं मानता हूं कि सोनम भावनात्मक, सामाजिक रूप से जागरूक हैं, जो वास्तव में मेरी ताकत नहीं है. मैंने देखा है कि पिछले 17 महीनों में सोनम ने क्या किया है.

'अपने बच्चे की जरूरत को समझते हुए, अपने स्वार्थ की परवाह ना करते हुए एक सम्पूर्ण मां बनने में समय लगता है. इस उम्र में हम इन सब के आदि हो गए हैं.'

'एक ऐसी उम्र जहां हम हर काम के लिए तुंरत मिलने वाले ईनाम की लालसा रखते हैं, वहां एक मां निस्वार्थ भाव से सिर्फ अपने की हेल्थ की परवाह करती है. इसमें बेटी-पत्नी और बहन के रोल भी शामिल हैं.'

'मुझे पता है ये कहना बहुत ही साधारण लगेगा, लेकिन सोनम ने यह सारी जिम्मेदारियां बखूबी निभाई हैं. मैं उनके इस मैजिक की प्रशंसा करता हूं. तुम हमारी जड़ें हो. हैप्पी मदर्स डे!'

आनंद के इस पोस्ट पर सोनम ने भी अपनी खुशी जाहिर की है. कमेंट कर एक्ट्रेस ने लिखा- मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं.