1 APR 2025
Credit: Instagram
बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप होती बॉलीवुड फिल्मों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के ऊपर सवाल उठने लगे हैं. कहा जाने लगा है कि मेकर्स सिर्फ स्टार वैल्यू पर ध्यान दे रहे हैं कहानी पर नहीं.
इस पर हर्षवर्धन कपूर ने भी अपनी राय दी. एक्टर ने बॉलीवुड के स्टार ऑब्सेशन को क्रिटीसाइज करते हुए कहा कि फिल्मों के बजट को कम कर कहानी पर ध्यान देने की जरूरत है.
हर्षवर्धन ने X पर लिखा कि बॉलीवुड सिर्फ उन स्टार्स के बारे में नहीं होना चाहिए जो यहां रहे हैं, उन्होंने कुछ काम ऐसा किया हो और फॉर्मूला फिल्में बनाई हों.
अब वक्त आ गया है कि मेकर्स और फाइनेंसर, सिनेमा के लिए कम लागत वाली हाई कॉन्सेप्ट फिल्मों पर दांव लगाएं, जिसमें आम कहानी न हों. पहले कभी न देखी गई कहानी कहने को प्रायोरिटी देनी चाहिए.
हर्षवर्धन आगे बोले- शुरुआती लागत कम रखें, तो दर्शक आएंगे. कम से कम प्रोडक्शन वैल्यू के साथ 8-15 करोड़ की फिल्में बनाएं और मेकर्स को सपोर्ट करें.
20 करोड़ में बनाई गई फिल्म 2-3 गुना ज्यादा लागत वाली कई फिल्मों से बेहतर दिखती है... क्यों? क्योंकि हर पैसा फिल्म बनाने में लगता है और उसकी कॉस्ट जरूरत से ज्यादा नहीं होती.
हर्षवर्धन का ये पोस्ट तब आया जब एक यूजर ने बॉलीवुड के गिरते लेवल को बताते हुए लिखा कि सलमान एक्ट करना नहीं चाहते, आमिर के पास फिल्म नहीं, अक्षय के पास दर्जनों हैं लेकिन किसी काम की नहीं...
'शाहरुख दो साल में एक फिल्म करते हैं, अजय देवगन कुछ बड़ा कर सकते हैं लेकिन वो सेफ प्ले कर रहे हैं. रणबीर कपूर ही एकलौते वॉरियर हैं. बॉलीवुड को देखकर ऐसा ही लगता है.'
बता दें, हर्षवर्धन अनिल कपूर के बेटे हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2016 में मिर्ज्या फिल्म से की थी. वो इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने की कोशिश में हैं.